गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी में वाक़ई ख़तरों से खेल रही हैं. इस रिएलिटी शो के लिए ऐश्वर्या ने रातों रात गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह दिया था. तब सभी हैरान हुए थे लेकिन अब जब एक्ट्रेस साउथ अफ़्रीका से मौज-मस्ती व अपने को कंटेस्टेंट्स और दोस्तों के साथ रिल्स बनाकर पोस्ट करती हैं तो सभी बेहद खुश हो जाते हैं. लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देख कोई भी खुश नहीं.
दरअसल शो में स्टंट के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गई हैं जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली है, लेकिन उनकी चोट को देख फ़ैन्स को बेहद सदमा लग गया क्योंकि उन्हें काफ़ी ज़्यादा चोट लागी है जिसकी वजह से उनकी बांह पर काफ़ी बड़ी व गहरी नील पड़ गई है.
उनके फ़ैन्स जहां उनके लिए दुखी हैं वहीं वो और उनके दोस्त ऐश्वर्या के लिए दुआ कर रहे हैं. ऐश्वर्या की दोस्त आशना ने एक संदेश भी भेजा है जिसे ऐक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में ही पोस्ट किया है. आशना ने लिखा है- पहले से ही इतना सब झेल रही हो, काश तुम्हें आराम महसूस कराने के लिए मैं वहां होती. बस इतना कहना चाहती हूं कि तुम स्ट्रांगेस्ट हो और मुझे तुम पर नाज़ है. लव यू बच्चा.
ऐश्वर्या ने जवाब में लिखा है- मुझे पता है आप हमेशा मेरे दिल में हैं… मेरी जी जी