Close

HBD Siddharth Malhotra: केक कटिंग से लेकर पैशनेट किस तक- कियारा आडवाणी ने शेयर किए हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे सेलेब्रेशन के ख़ास पलों को (Kiara Advani Shares Moments From Sidharth Malhotra’s Birthday Celebration)

आज बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का 39वां बर्थडे है. हसबैंड सिद्धार्थ के बर्थडे के अवसर पर उनकी वाइफ कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन के प्यार भरे खास पलों को शेयर किया है.

हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे के मौके पर कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन के एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल कैमरे के सामने एक दूसरे को पैशनेट किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

इसके अलावा सिद्धार्थ के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए थीम बेस्ड बर्थडे केक की झलक भी देखने को मिल रही है. केक को फ़िल्म रील के रूप में डिज़ाइन किया गया है. केक के ऊपर सिद्धार्थ से मिलते-जुलते स्टेचू वाला मिनिएचर बनाया है. यह मिनिएचर केक के ऊपर क्लॉक की तरह घूमता हुए दिखाई दे रहा है.

वीडियो में केक के साथ पॉपकॉर्न टब रखा हुआ है और मिनिएचर घूम रहा है. इसके अलावा एक और प्यार पल कैमरे में कैद किया है जिसमें सिद्धार्थ केक और पॉपकॉर्न टब के सामने बैठे हुए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वे केक का मज़ा ले रहे है.

इस वीडियो में कियारा आडवाणी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, जबकि अपने बर्थडे के स्पेशल दिन सिद्धार्थ रेनबो कलर शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे लव (साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए है).

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना 39वें बर्थडे को अपने फैमिली, रिलेटिव्स और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन के मौके कियारा के पैरेंट, फ़िल्म मेकर कारण जौहर और सकुन बत्रा सहित अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए.

Share this article