यह सीरियल काफी समय से नंबर 1 की रेस में बना हुआ है. लोगों की इस सीरियल के स्टार्स की ज़िंदगी के बारे में जानने की जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है. हाल ही में इस सीरियल के स्टार कास्ट को मिलनेवाली फीस का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं.
अखबार में छपी एक खबर के अनुसार कसौटी ज़िंदगी की 2 की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस एक एपिसोड के लिए 1 लाख 20 रुपए चार्ज करती हैं, जबकि करोड़ों लड़कियों के दिल पर राज करने वाले अनुराण यानी पार्थ समथान इस शो के एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
लाखों दिलों पर राज करने वाले एक्टर यानी टीवी के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. करण ने एक एपिसोड के लिए 3 लाख की डिमांड की थी. शो की निर्माता एकता कपूर ने उनकी ये मांग पूरी की है.
कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल निभाया था.  पिछले दिनों हिना खान इस शो से बाहर हुई थी. रिपोर्ट की माने तो हिना एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती थीं. हालांकि इन दिनों वे अपने दूसरे वर्क में बिजी हैं खबर है कि हिना जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बैनर्जी को एक एपिसोड के 65 हजार रुपये मिलते हैं. बीते दिनों पूजा बैनर्जी ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया था, जिसमे वो रेड लहंगे, ब्राइडल ज्वैलरी में स्टनिंग लग रही थीं.
कहना गलत न होगा कि छोटे पर्दे के ये सितारे अपनी लोकप्रियता को सही तरीके से भुना रहे हैं और दर्शकों के दिलों में राज करने के साथ-साथ बैंक बैलेंस भी बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नच बलिए 9ः जानिए कौन-सी जोड़ी होगी इस हफ्ते एलिमिनेट (Nach Baliye 9: Know Which Couple Will Be Eliminated From The Show)
            Link Copied
            
        
	