Close

Miss World 2024 Finale: कृति सनोन से लेकर पूजा हेगड़े तक रेड कार्पेट पर छाए ये सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Kriti Sanon To Pooja Hegde, Celebs Stun On Red Carpet)

9 मार्च यानी बीता कल फैशन इंडस्ट्री का बहुत बड़ा दिन था. बीते कल मुंबई में मिस वर्ल्ड 2024 का ग्रैंड फिनाले था. इस फैशन इवेंट में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स- कृति सनोन से लेकर पूजा हेगड़े तक शामिल हुए

मुंबई में होस्ट किए गए मिस वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में पहुंची कृति सनोन ने अपनी अपीयरेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ग्रीन कलर के स्वीटहार्ट नेक लाइन टॉप के साथ मरमेड शेप की स्कर्ट में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थी.

जन्नत जुबैर भी मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले में थाई हाई स्लिट शाइनी पिंक गाउन में मैचिंग एसेसरीज पहने हुए बहुत गॉर्जियस लग रही थी. एक्ट्रेस के साथ उनके भाई भी क्लासिक ब्लैक सूट में नजर आए.

लॉन्ग स्लीव्ड, सेक्विन पर्पल मैक्सी ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची पूजा हेगड़े ने सबका दिल जीत लिया.

प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता भी मिस वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में कैजुअल लुक में शामिल हुए. दोनों की एक साथ जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी.

हाल ही में बिग बॉस 17 में नजर आई मन्नारा चोपड़ा भी थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद प्रिटी दिखाई दी.

पापुलर टीवी कपल रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी स्टाइलिश लुक में शामिल हुए.

मिस वर्ल्ड फिनाले में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूखी ने भी शिरकत की.

करन जौहर भी ब्लैक कलर का सूट पहने हुए डैशिंग लग रहे थे.

सिंगर नेहा ने भी अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरते हुए पेप्स को जमकर पोज दिए.

Share this article