बीते कल मुंबई में प्रभास और कृति सेनोन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लॉन्च था. इस मौके पर कृति सेनोन के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस का दिल चुरा लिया. 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर एक्ट्रेस ने जो साड़ी पहनी है वह 24 कैरेट सोने की विंटेज साड़ी है. कृति की इस साड़ी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
प्रभास, कृति सेनोन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. इस मच अवेटेड द फिल्म आदिपुरुष में लीडिंग लेडी का किरदार निभाने वाली कृति सेनोन का एथेनिक आउटफिट में रॉयल लुक झलक रहा है. फिल्म में अपने किरदार के अनुसार कृति ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर एलिगेंट लुक में नज़र आईं.
वाइट और गोल्ड साड़ी में कृति की पर्सनालिटी बहुत ही चार्मिंग, एलिगेंट और रॉयल लग रही थी. इस विंटेज साड़ी को डिज़ाइन किया है इंडस्ट्री के अबू जानी संदीप खोसला ने. इसमें फाइन ज़रदोज़ी बॉर्डर लगा हुआ है. ऑफ-वाइट खादी कलर की ये साड़ी डबल ड्रेप कॉम्बिनेशन वाली साड़ी है. जिसमें 24-कैरेट गोल्ड के खादी ब्लॉक है. ये साड़ी केरल की विंटेज साड़ी है, जिसमें मोतियों और जरदोजी बॉर्डर लगा हुआ है.
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने कृति के ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल किया है. अपने इंस्टाग्राम पर सुकृति ग्रोवर ने एक्ट्रेस के इस लुक की तस्वीर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस की इस विंटेज और ट्रेडिशनल साड़ी को वंदना पटेल ने ड्रेप किया. कृति ने इस विंटेज साड़ी को मस्टर्ड फरिशा रेशम ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिस पर तंबा टिक्की के फूल और एमरल्ड्स लगे हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए जो ज्वेलरी पहनी हैवो एक्ट्रेस को ब्यूटी में चार चाँद लगा रही है.
ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर कृति सेनोन ने अपने लुक के बारे में बताते हुए कहा- सीताजी हमेशा अपने सिर को दुपट्टे से आधा या पूरा ढंका रखती थीं, देवी के रूप में वे सिंपल साड़ी तो नहीं पहनेगी, इसलिए डबल ड्रेप साड़ी का कांसेप्ट उनके माइंड में आया. वे इस तरह का एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. यह फेब्रिक प्योर होने के साथ ही सीता जी प्यूरिटी को दर्शाता है.