टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने अपनी अलग पहचान बनाई है. वो कई टीवी शोज़ में ज़बर्दस्त भूमिकाएं निभा चुकी हैं. अपने करियर के लिए न तो उन्होंने अपने कॉमेडियन भाई कृष्णा अभिषेक के और न ही अपने चिचि मामा गोविन्दा के नाम का सहारा लिया. आरती अब अपने करियर के उस मुक़ाम पर हैं जहां वो अपने रोल को लेकर चूज़ी हो सकती हैं और शायद इसीलिये अब उन्होंने पहली बार टीवी पर नकारात्मक भूमिका निभाने का इरादा कर लिया है.
आरती एक नए शो श्रावणी में निगेटिव रोल में दिखेंगी. अपने इस निगेटिव किरदार के लिये आरती काफ़ी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वो ख़ुद को एक ही तरह के रोल तक सीमित नहीं रखना चाहतीं. आरती ने कहा- मैं अपने फ़ैन्स को अपने हर किरदार से अब चौंकाना चाहती हूं. इस निगेटिव रोल के लिये मैं बहुत एक्साइट्स हूं. यह मेरे लिये एक चैलेंज है जिसका समाना मैं पूरी मेहनत और लगन से करूंगी.
न्यू शो श्रावणी दरअसल श्रवण कुमार के पात्र से प्रेरित है, जो अपने नेत्रहीन माता-पिता की सेवा करता था. श्रवण कुमार को माता-पिता की भक्ति के लिये ही जाना जाता है. इसी तरह श्रावणी भी अपने नेत्रहीन माता-पिता की सेवा करती है. श्रावणी में लीड रोल करेंगी गौरिका शर्मा और आरती बनेंगी विलेन चन्द्रा चाची. ये शो शेमारू के उमंग पर प्रसारित होगा.