Link Copied
अपने ऑनस्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग हैं ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, देखिए उनके कुछ हॉट पिक्स (Kundali Bhagya actress Shraddha Arya is nothing like her on-screen character Preeta)
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों टेलीविजन की सबसे चहेते चेहरों में से एक हैं. इन दिनों वे जी टीवी के नंबर वन शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में नज़र आती हैं. इस शो में वे प्रीता का किरदार निभाती हैं, जो दर्शकों के बीच में बेहद लोकप्रिय है. हालांकि श्रद्धा में 2011 में शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की के साथ टीवी में डेब्यू किया और उसके बाद कई शोज़ किए, लेकिन उन्हें सही पहचान और लोकप्रिया कुंडली भाग्य सीरियल से ही मिली.. इस सीरियल में प्रीता एक सीधी-साधी लड़की दिखाई गई है, लेकिन असल ज़िंदगी में श्रद्धा आर्या इसके ठीक विपरीत हैं. वास्तव में श्रद्धा बहुत बोल्ड, सेक्सी और बिंदास लड़की हैं और इसका पता उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर चलता है. उन्होंने अपने अकाउंट में एक से बढ़कर एक पिक्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद उनसे नज़रें हटाने का मन नहीं करता. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या जी टीवी के रियालिटी शो सिने स्टार की खोज की फर्स्ट रनरअप थीं. अगर आप भी श्रद्धा के फैन हैं, तो देखिए उनके कुछ हॉट पिक्स.....
ये भी पढ़ेंः कैंसर डायग्नोस होने के एक साल पूरे होने पर सोनाली बेंद्रे ने किया भावुक पोस्ट (Sonali Bendre Shares A Heartwarming Post Recalling The Time When She Was Diagnosed With Cancer)