https://www.instagram.com/p/Byw0vSVppu3/
पत्नी के शंघाई शिफ्ट होने के बाद कुशल अपने बेटे से मिलने वहां जाया करते थे, लेकिन पत्नी के साथ उनकी सुलह नहीं हो पाई. शुरुआत में तो काम के कारण ही उनकी पत्नी शंघाई शिफ्ट हुई थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. कुशल करियर में भी अच्छा नहीं कर पा रहे थे. शुरुआत में उन्होंने इन चीज़ों को आसानी से लेने की कोशिश की, पर धीरे-धीरे ये बातें उन्हें खाने लगी, क्योंकि कुशल स्वभाव से बेहद इमोशनल और सेंसटिव थे, पर रिश्ते में आई कड़वाहट ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया था. धीरे-धीरे उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी और वे व उनकी पत्नी डायवोर्स की तैयारी में थे. हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुशल ने अपनो सुसाइट नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पर बेटे से दूरी और पत्नी से रिश्तों में आई दूरी को कुशल बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ेंः 37 वर्ष की उम्र में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन, फांसी लगाकर ली अपनी जान (TV Actor Kushal Punjabi Commits Suicide, He Was 37)
Link Copied
