Link Copied
पारस कलनावत की अपनी क्रश नोरा फतेही संग हुई लड़ाई? अनफॉलो करने की वजह पूछने पर कहा- क्यों न पहले ये सवाल उनसे पूछा जाए, अनुपमा एक्ट्रेस अनघा संग अनबन पर भी बोले एक्टर (‘Kyu Na Pehle Ye Sawaal Unse Pucha Jaaye’ Paras Kalnawat Breaks Silence On Unfollowing Nora Fatehi, Actor Also Reacts On Not Being In Touch With Anupamaa Star Anagha)
पारस कलनावत इन दिनों कुंडली भाग्य शो में राजवीर लूथरा का किरदार निभाकर सबको एंटरटेन कर रहे हैं. इससे पहले वो अनुपमा में नज़र आए थे लेकिन उन्होंने अचानक ही शो को अलविदा कह दिया था.
पारस सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. उनकी काफ़ी फ़ैन फॉलोइंग भी है. लेकिन आजकल वो अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल पारस झलक दिखला जा 10 में पार्टिसिपेंट थे और शो में ही उन्होंने खुलासा किया था कि शो की जज नोरा फतेही उनका क्रश हैं. वो नोरा को इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो कर रहे थे लेकिन उसके बाद पारस ने नोरा को अनफ़ॉलो कर दिया.
हाल ही में ऐक्टर ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था जिसमें उनके एक फ़ैन ने सवाल किया था कि आपने नोरा को अनफ़ॉलो क्यों किया, इसके जवाब में एक्टर ने लिखा- क्यों न ये सवाल पहले उनसे ही पूछा जाए…
पारस के इस जवाब के बाद ये खबर तेज़ी से वायरल हो गई और अब अटकलें लग रही हैं कि दोनों के बीच कुछ अनबन ज़रूर हुई है जिसके चलते शायद नोरा ने पहले पारस को अनफ़ॉलो किया और अब पारस ने भी यही किया.
इसके अलावा पारस से अनुपमा में उनकी को स्टार अनघा भोसले को लेकर भी सवाल किए कि आप उनके साथ कॉन्टैक्ट में क्यों नहीं हो तो पारस ने कहा कि आपको अनघा दी अब रिप्लाई नहीं करती हम जैसे आम लोगों के मैसेज का.