Close

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ कपल अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने रचाई शादी, 23 साल से लिव इन में था कपल, अब लगाई शादी की मोहर (‘Kyunki…’ fame Sandeep Baswana and Ashlesha Sawant finally get married, Both have been dating for 23 years)

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) कपल अश्लेषा सावंत (Ashlesha Sawant) और संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) ने फाइनली शादी रचा Sandeep Baswana and Ashlesha Sawant tie knot) ली है. दोनों 23 सालों से रिलेशनशिप में थे और लिव इन में रहते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को रस्मों में बांध लिया है. कपल ने वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में फेरे लिए. शादी के बंधन में बंधकर कपल बेहद खुश नजर आ रहा है.

अश्लेषा और संदीप ने अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दोनों ने 16 नवंबर को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. लेकिन शादी उन्होंने पूरे रीति रिवाजों से की. उन्होंने शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो कभी शादी की रस्में करते नजर आ रहे हैं तो कभी एक-दूसरे संग पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

कपल ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "और बस इसी तरह, मिस्टर और मिसेज के रूप में हमने एक नए अध्याय में कदम रखा... परंपरा ने हमारे दिलों में जगह बना ली. हम सभी आशीर्वादों के लिए ग्रेटिट्यूड से भरे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि जस्ट मैरिड."

अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर 2002 में मिले थे और एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.  दोनों पिछले 23 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. आखिरकार उन्होंने शादी कर ली है। वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने नोट भी लिखा है. इस बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, "हम लोगों के इस सवाल का जवाब देते देते थक गए थे कि इतने सालों से साथ रहने के बावजूद हम शादी क्यों नहीं कर रहे.।हालांकि मन से अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा ही थे. मुझे कुछ अलग महसूस नहीं हो रहा है. यह कुछ ऐसा था जो हम किसी दिन करने वाले थे और आखिरकार यह हो गया. हम खुश हैं, और प्यार और आशीर्वाद से भरे हैं. हम खुद को धन्य महसूस करते हैं क्योंकि हमें अपने दोस्तों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है."

अपने ड्रीमी डे के लिए अश्लेषा ने पिंक कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी. हाथों में लाल चूड़ा और गोल्डन जूलरी पहने अश्लेषा सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं संदीप ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग वेस्ट कोट और शॉल में परफेक्ट दूल्हा लग रहे थे. कपल की शादी की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि दोनों ने लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में देवर-भाभी का रोल निभाया था. इस शो में संदीप ने गंगा (शिल्पा सकलानी) के हसबैंड साहिल का रोल किया था, जबकि अश्लेषा साहिल के भाई गौतम (सुमित सचदेव) की पहली पत्नी तीषा के रोल में दिखाई दी थीं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के सेट पर ही संदीप और अश्लेषा की मुलाकात हुई. यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.

Share this article