Close

अनन्या पांडे के स्टाइल सीक्रेट्स बता रही हैं लैक्मे फैशन वीक 2021 फिनाले डिज़ाइनर रुचिका सचदेवा (Lakme Fashion Week 2021 Finale Designer Ruchika Sachdeva Reveals Style Secrets Of Showstopper Actress Ananya Panday)

लैक्मे फैशन वीक 2021 (Lakme Fashion Week 2021) की फिनाले डिज़ाइनर रुचिका सचदेवा के शो की शोस्टॉपर थी बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे. डिज़ाइनर रुचिका सचदेवा ने अपने कलेक्शन के साथ-साथ स्टाइल दिवा अनन्या पांडे के स्टाइल सीक्रेट्स भी हमारे साथ शेयर किए.

Ruchika Sachdeva With Showstopper Actress Ananya Panday

1) लैक्मे फैशन वीक 2021 में आप ग्रांड फिनाले डिज़ाइनर हैं, कृपया अपने कलेक्शन के बारे में बताइए.

लैक्मे की थीम है 'मिनी प्ले मेगा स्ले' और मेरे कलेक्शन का नाम है रेडी. सेट. प्ले. और मेरा कलेक्शन खेल तथा उन छोटी-छोटी चीज़ों से प्रेरित है, जिनसे हमें ख़ुशी मिलती है. महामारी के इस निराशाजनक माहौल में ये हमारी जरूरत है, क्योंकि निराशा के इस दौर में हम सब ख़ुशी तलाश रहे हैं. एक ब्रांड के तौर पर ये हमारे लिए बाधाओं और चुनौतियों का समय था, लेकिन इस कलेक्शन को तैयार करने में मैंने जोश और ख़ुशी महसूस की. इस कलेक्शन में हमने काफी एक्सपेरिमेंट्स किए हैं, ज्यादा कलर्स का प्रयोग किया है और हमेशा की तरह आउटफिट्स के स्ट्रक्चर पर ख़ास ध्यान दिया है.

Lakme Fashion Week 2021
Bollywood actress Ananya Pandey poses during LAKME ABSOLUTE GRAND FINALE PRESENTS BODICE BY RUCHIKA SACHDEVA show at the FDCI (Fashion Design Council of India) x LFW (Lakme Fashion Week) 2021 at Princess Dock in Mumbai, India on 21st March 2021 Photo : FS Images / FDCI x Lakme Fashion Week 2021 / RISE Worldwide

2) समर 2021 के फैशन ट्रेंड्स क्या हैं?

इस साल हर आउटफिट में कंफर्ट नज़र आएगा. लोग अब ऐसे आउटफिट पहनना चाहते हैं, जो स्टाइलिश भी हों और कंफर्टेबल भी. ये सिर्फ मिथक है कि स्टाइल और कंफर्ट एक साथ नहीं मिल सकते. मैंने अपने कलेक्शन के माध्यम से स्टाइल, कलर और कंफर्ट सब एक साथ पेश करने की कोशिश की है. हालांकि पहले मैं ज्यादातर न्यूट्रल कलर पहनती थी, लेकिन महामारी के दौरान मैंने ब्राइट कलर्स की शुरुआत की है.

3) इस साल कौन से कलर्स फैशन में होंगे?

मुझे नहीं लगता कि कलर्स को भी ट्रेंड्स की ज़रूरत होती है. आप वो कलर्स पहनें जो आपको ख़ुशी देते हैं. आप पर जो रंग अच्छे लगते हैं, उन्हें पहनें और अच्छा महसूस करें.

Ananya Panday
Bollywood actress Ananya Pandey poses during LAKME ABSOLUTE GRAND FINALE PRESENTS BODICE BY RUCHIKA SACHDEVA show at the FDCI (Fashion Design Council of India) x LFW (Lakme Fashion Week) 2021 at Princess Dock in Mumbai, India on 21st March 2021 Photo : FS Images / FDCI x Lakme Fashion Week 2021 / RISE Worldwide

4) फैशन क्या है आपकी नज़र में?

फैशन खुद को एक्सप्रेस करने का एक खूबसूरत माध्यम है, जहां आपक खुद को तलाशते हैं और बेहतर बनाते चले जाते हैं.

5) लैक्मे एब्सॉल्यूट ग्रांड फिनाले में आपके शो की शो स्टॉपर बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे थी, अनन्या पांडे के लिए आउटफिट तैयार करने का आपका अनुभव कैसा था?

लैक्मे एब्सॉल्यूट ग्रांड फिनाले का पूरा कलेक्शन तैयार करने का मेरा अनुभव बहुत ख़ास था. मैं इस कलेक्शन को फ्रेश, कलरफुल और कंफर्टेबल रखना चाहती थी. अनन्या पांडे यंग और कॉन्फिडेंट हैं, साथ ही उनकी पॉज़िटिव एनर्जी उन्हें और ज्यादा खूबसूरत बनाती है. मेरे ख्याल से अनन्या की ये खूबियां हर आउटफिट को ख़ास बना देती हैं, इसीलिए वो जो भी पहनती हैं, उसमें खूबसूरत नज़र आती हैं.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये 10 फैशन टिप्‍स (Look Stylish Like Sara Ali Khan In White Outfits)

Ananya Panday
Bollywood actress Ananya Pandey poses during LAKME ABSOLUTE GRAND FINALE PRESENTS BODICE BY RUCHIKA SACHDEVA show at the FDCI (Fashion Design Council of India) x LFW (Lakme Fashion Week) 2021 at Princess Dock in Mumbai, India on 21st March 2021 Photo : FS Images / FDCI x Lakme Fashion Week 2021 / RISE Worldwide

6) कोरोना महामारी का फैशन इंडस्ट्री पर क्या असर हुआ और कोरोना के बाद फैशन इंडस्ट्री का भविष्य क्या नज़र आता है?

मेरे ख्याल से कोरोना महामारी ने हमें ये अच्छी तरह समझा दिया है कि भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में सोचकर अपनी एनर्जी ख़त्म करने के बजाय अभी के बारे में सोचना चाहिए. हमारे पास जो है, उसकी कद्र करनी चाहिए. भविष्य में क्या होगा, इस पर हमारा कंट्रोल नहीं है, इसलिए मैंने आज में जीना सीख लिया है और मैं आज का आनंद लेने में विश्वास करती हूं. इसका ये मतलब नहीं कि बिज़नेस के लिए योजना बनाना छोड़ देना चाहिए, लेकिन हमारा इन्वेस्टमेंट आज को ध्यान में रखकर होना चाहिए और हमें इसका लाभ उठाना चाहिए. बेशक बिज़नेस स्लो हो गया इसलिए डिज़ाइनर्स अपने रिसोर्सेस का बहुत समझदारी से प्रयोग कर रहे हैं. ये बात उपभोक्ता और डिज़ाइनर्स दोनों पर लागू हो रही है. ट्रांसपेरेंसी की डिमांड बढ़ रही है. ट्रैवेल पर रोक लगने के कारण लोग लोकल ब्रांड्स पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं.

Share this article