Close

माधुरी दीक्षित ने शक्ति मोहन के साथ सॉन्ग ‘एक दो तीन’ को किया रिक्रिएट, ‘डांस दीवाने 3’ के सेट से वायरल हुआ वीडियो (Madhuri Dixit Recreates Song ‘Ek Do Teen’ with Shakti Mohan on Set of Dance Deewane 3, Watch Viral Video)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल हाल ही में अपनी फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर भी कीं. अब एक्ट्रेस ने 'डांस दीवाने 3' के सेट से एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें माधुरी दीक्षित शक्ति मोहन के साथ 'डांस दीवाने 3' के सेट पर अपने सुपरहिट डांस सॉन्ग 'एक दो तीन' को रिक्रिएट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक और शो के को-जज तुषार कालिया भी इस गाने पर थिरकते हुए दिख रहे हैं.

Madhuri Dixit
Photo Credit: Instagram
Madhuri Dixit
Photo Credit: Instagram
Madhuri Dixit
Photo Credit: Instagram

दरअसल, माधुरी दीक्षित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धक-धक गर्ल शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और तुषार कालिया के साथ फिल्म 'तेज़ाब' के सुपरहिट डांस नंबर 'एक दो तीन' को रिक्रिएट करती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ माधुरी ने कैप्शन लिखा है- 'एक दो तीन @mohanshakti @thetusharkalia @punitjpathakofficial.' इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर डर का माहौल;18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव (18 Crew Members of Dance Deewane 3 Test Positive)

इससे पहले इसी वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शक्ति ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित के बगल में बैठने के लिए कितनी ज्यादा उत्साहित थीं. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'बॉलीवुड की क्लीन माधुरी दीक्षित नेने मैम. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं… उनके बगल में बैठना किसी सपने से कम नहीं है. मैं सारा दिन चक्कर काटती रही. यकीनन यह डरावना था, लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी. वो बहुत अच्छी हैं… सबसे अच्छी… आप लोगों के साथ ब्लास्ट किया… '

बात करें 'डांस दीवाने 3' की तो सेट पर माधुरी दीक्षित पीले रंग के कुर्ता और घरारा सेट में नज़र आईं. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था. इस आउटफिट में माधुरी की खूबसूरती देखते ही बन रही है और उन्होंने इस आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में 'डांस दीवाने 3' के सेट पर तकरीबन 18 क्रू मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. सेट पर 18 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर जैसे ही शो के प्रोड्यूसर अरविंद राव को लगी, उन्होंने तुरंत ही उन लोगों को रिप्लेस कर दिया, ताकि शूटिंग प्रभावित न हो सके. इसके साथ ही शूट पर मौजूद सभी लोगों का ऐहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया. यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12: नेहा कक्कड़ को मिला रेखा से ‘शादी का सगुन’, देखें वायरल तस्वीरें (Indian Idol 12: Neha Kakkar Receives ‘Shadi Ka Shhgun’ From Rekha, See Viral Pics)

Madhuri Dixit
Photo Credit: Instagram
Madhuri Dixit
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि 'डांस दीवाने 3' एक ऐसा डांस रियलिटी शो है जो तीन पीढ़ियों के डांसरों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है. यहां कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर शो के जजेस को हैरान कर देते हैं. इस शो को माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज कर रहे हैं.

Share this article