'महाभारत' (Mahabharat fame Kunti) में कुंती की निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उनकी ज़िन्दगी में दोबारा प्यार की एंट्री हुई है. और इस बार उन्होंने अपने प्यार को रिश्ते का नाम भी दे दिया है. उन्होंने शादी (Shafaq Naaz ties the knot) रचा ली है. सोशल मीडिया पर पति संग तस्वीरें (Shafaq Naaz shares romantic pics with partner) करके उन्होंने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है.

शफक हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि शफक ने ना तो अपने पार्टनर का नाम बताया है और न ही कैप्शन में कुछ लिखा है, लेकिन एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल के मुताबिक उन्होंने शादी रचा ली है.

शफक नाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पार्टनर के साथ एक के बाद एक कई मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो कभी अपने पार्टनर को किस करते हुए, कभी हाथ थामे हुए तो कभी गले लगाते हुए बेहद रोमांटिक लग रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने पार्टनर के साथ कुछ कैंडिड फोटोज भी शेयर की हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'घर'. हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया है, लेकिन तस्वीरों में उनके बीच प्यार साफ झलक रहा है.

बता दें कि शफक नाज पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. शफक महाभारत, चिड़ियाघर और विक्रम बेताल की रहस्य गाथा जैसे शोज के में नज़र आ चुकी हैं. उनके भाई-बहन फलक नाज और शीजान खान भी टेलीविजन एक्टर्स हैं.

