महाभारत में कृष्ण (Mahabharat's Krishna) का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुए एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) की पर्सनल लाइफ में महाभारत मचा हुआ है. उनकी शादीशुदा लाइफ में पिछले कई सालों से प्रॉब्लम चल रही है. और अब नीतीश अपनी IAS पत्नी स्मिता घाटे (Nitish Bharadwaj wife Smita Ghate) के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास (Nitish Bharadwaj files complaint against wife) पहुंचे हैं और आरोप लगाया है कि स्मिता ने उनकी बेटियों को 'किडनैप' कर लिया है और उन्हें मेंटल टॉर्चर कर रही हैं.
नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की है कि उनकी वाइफ स्मिता घाटे दोनों बेटियों से मिलने नहीं देती हैं और ना ही बात करने देती हैं. नीतीश का कहना है कि उन्हें मेंटली टॉर्चर करने के साथ ही उनकी पत्नी ने कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद उन्हें पिछले 4 साल से अपनी बेटियों से बात तक नहीं करने दिया है. इतना ही नहीं उनकी वाइफ ने बीते डेढ़ साल में बेटियों के कई जगह एडमिशन कराए हैं. वाइफ ने उनका नंबर हर जगह से ब्लॉक कर दिया है और किसी भी मेल का जवाब नहीं दे रही हैं. नीतीश भारद्वाज की शिकायत के बाद अब कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि IAS स्मिता घाटे से नीतीश ने साल 2009 में दूसरी शादी की थी. इससे पहले नीतीश ने 1991 में मोनिशा पाटिल से की थी, लेकिन करीब 15 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और दोनों ने तलाक ले लिया.
तलाक के बाद नीतीश ने कहा था कि तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है. खासकर तब आप एक खालीपन के साथ रह रहे हों. दोनों का साल 2022 में तलाक हुआ था.