आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के घर में माहिरा और पारस के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती रहती है. खबरों की मानें तो पारस का माहिरा को किस करना माहिरा की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आता. जब फैमिली वीक के दौरान उन्हें घर के अंदर जाने का मौका मिला तो उन्होंने पारस को हिदायत दी कि वे माहिरा को किस न करें और साथ ही पारस की गर्लफ्रेंड के बारे में भी उन्हें याद दिलाया. माहिरा की मां ने माहिरा को खुद के लिए स्टैंड लेने की भी सलाह दी और यह भी कहा कि जब दूसरे घरवाले उसे कमजोर कहते हैं तो वे उनको जवाब दें.
वहीं पारस की गर्लफ्रेंड कई बार मीडिया से हुई बातचीत में साफ कह चुकी हैं कि पारस का माहिरा के इस तरह करीब जाना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता या तो वे तीन महीने से माहिरा को बेवकूफ बना रहे हैं या फिर तीन सालों से उन्हें... एक वेवसाइट में छपी खबर के अनुसार, पारस ने आकांक्षा पुरी को लेटर भेजकर क्लीयर किया है कि उनका और माहिरा का कोई रिलेशनशिप नहीं है. वे गेम में रहने के लिए सिर्फ उसका प्रयोग कर रहे हैं, क्योंकि उसे शहनाज की तुलना में मेनिपुलेट करना ज़्यादा आसान है, माहिरा उनके लिए सिर्फ के प्यादा हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है. माहिरा और पारस का रिलेशनशिप कैसा है और ये क्या मोड़ लेने वाला है? क्या शो खत्म होने के बाद माहिरा और पारस एक साथ बने रहेंगे या अलग हो जाएंगे. इस बारे में अपनी राय दीजिए.
ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट की आगामी फिल्म के किरदार गंगूबाई काठियावाड़ी को जानिए करीब से, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल (Facts About Alia Bhatt’s Character Gangubai Kathiawadi Will Leave You Amazed)
Link Copied
