Close

घर पर बनाएं ये केमिकल फ्री मॉइश्चराइज़र्स (Make Chemical Free Moisturizers At Your Home)

हर स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र ज़रूरी होता है. आपकी स्किन चाहे ड्राय हो, ऑयली हो या नार्मल, मॉइश्चराइज़र आपके भी ब्यूटी रूटीन का एक हिस्सा होगा. खासतौर से बदलते मौसम में मॉइश्चराइज़र हमारी स्किन को मुलायम रखता है. बाज़ार में मिलने वाले मॉइश्चराइज़र तो आपने ट्राय किए ही होंगे लेकिन एक बार घर पर इसे बनाकर इस्तेमाल करें (Homemade Chemical Free Moisturizers)...आसानी से घर पर बने ये मॉइश्चराइज़र देंगे आपको मुलायम त्वचा और दूर रखेंगे आपको कैमिकल्स से होने वाले नुकसान से. यहां जानिए कैसे घर पर तैयार करें अपना खुद का मॉइश्चराइज़र. Homemade Chemical Free Moisturizers   मुल्तानी मिट्टी और शहद Homemade Chemical Free Moisturizers 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 1 टेबलस्पून शहद व 1 टेबलस्पून दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे माथे, चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद रहने दें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस पेस्ट का फ़ायदा यह है कि मुल्तानी मिट्टी जहां खुले रोमछिद्र को बंद करती है, वहीं शहद और दूध त्वचा का पोषण करते हैं. गेंदे के फूल Homemade Chemical Free Moisturizers 2 कप गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को पानी में भिगो दें. 2-3 घंटे बाद उसी पानी में उन्हें मसलें. अब इस पेस्ट में 1 टेबलस्पून ग्लिसरीन डालें. अच्छी तरह मिलाएं तथा चेहरे, माथे और गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. ये थोड़ा अलग, लेकिन असरदार स्किन टॉनिक है. स्ट्रॉबेरी Homemade Chemical Free Moisturizers यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो आपके लिए स्ट्रॉबेरी का प्रयोग बहुत फ़ायदेमंद है. यह त्वचा का अतिरिक्त ऑयल सोखकर उसकी गहराई से सफाई करता है. मुट्ठीभर स्ट्रॉबेरी को काटकर पीस लें. इसमें एक नींबू का रस, आधा कप दही या क्रीम डालकर अच्छी तरह मिला लें. 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने दें. फिर चेहरे, माथे और गर्दन पर लगाएं. जब सूखने लगे तो एक बार फिर लगाएं. 20 मिनट तक रहने दें. फिर धीरे-धीरे रगड़ते हुए पानी से चेहरा धो लें. ये भी पढ़ेंः 10 ट्रिक्स नर्म-मुलायम व गुलाबी होंठों के लिए एवोकाडो Homemade Chemical Free Moisturizers इस फल का प्रयोग कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में किया जाता है. एवोकाडो को काटकर ब्लेंंडर में पीस लें. एक टीस्पून शहद, थोड़ा-सा नींबू का रस तथा आधा कप दही या क्रीम मिलाएं. अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. चेहरे पर लगाकर मसाज करती जाएं. कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें. अखरोट Homemade Chemical Free Moisturizers इसका प्रयोग भी कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जाता है. 2-3 अखरोट के बीज निकालकर पीस लें. इसमें आधा कप दही या गाढ़ी क्रीम मिलाकर पेस्ट बनाएं व चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें. ये त्वचा का पोषण कर उसे नई ज़िंदगी देता है. ये भी पढ़ेंः डार्क सर्कल्स को कहें बाय-बाय [amazon_link asins='B005BKR41C,B00791FFMG,B00791FEHC,B00JI2ZGXC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='522f9b85-b7b3-11e7-80d2-ebb85b2a603a']  

Share this article