साल 2020 को खत्म होने में बस अब दो दिन बचे हैं. आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. और बॉलीवुड के मोस्ट फेमस लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा तो न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं और गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड रहे हैं.
गोवा में वेकेशन मना रहे हैं मलाइका और अर्जुन
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा में वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. अर्जुन-मलाइका के साथ इस गोवा ट्रिप में मलाइका की बहन अमृता और एक दोस्त भी हैं. इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि वह अर्जुन कपूर और बहन अमृता के साथ बीच पर मस्ती कर रही हैं. फोटो के साथ मलाइका ने #GoaDiaries लिखा है. ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और एक बार फिर अर्जुन और मलाइका का रिलेशनशिप सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन गया है.
अर्जुन कपूर ने शेयर की विला की खूबसूरत फोटोज़
अर्जुन कपूर ने अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो एक आलीशान विला में नजर आ रहे हैं. यह एक उबर लक्जरी 5 बीएचके पूल विला है, जो मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक का है.
अर्जुन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''जब आपका मन वापस घर जाने का ना करे.. कितना खूबसूरत घर है आपका अमृता अरोड़ा और शकील लदाक. गोवा में इससे बेहतर कोई हॉलीडे होम है ही नहीं." इतना ही नहीं उन्होंने विला की तारीफ करते हुए आगे लिखा है, ''क्या बेहतरीन घर है."
मलाइका बिकनी में लग रही हैं सुपर हॉट
वहीं मलाइका ग्रीन बिकिनी में पूल में रिलैक्स करती हुई नजर आईं. उन्होंने भी बहन के इस विला की खूब तारीफ की है और लिखा है ''अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है." मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज़ भी शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस स्वीमिंग पूल में उतरती दिख रही हैं और अर्जुन इस दौरान उनकी फोटो लेते दिख रहे हैं.
कुछ फोटोज़ में अर्जुन और मलाइका, अमृता के साथ गोवा बीच पर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. उनकी ये मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
दीवाली भी कपल ने धर्मशाला में साथ ही मनाई थी
बता दें कि इस कपल ने दीवाली भी एक साथ ही धर्मशाला में मनाई थी. ये कपल धर्मशाला में सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ पहुंचा था. अर्जुन और सैफ अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे थे और मलाइका भी वहां पहुंच गई थी, जहां दोनों ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. और अब नए साल के मौके पर ये कपल गोवा में एक साथ छुट्टियां मना रहा है और नए साल का जश्न मनाकर ही वापस लौटेगा.
मलाइका ने अर्जुन के साथ लॉकडाउन में भी काफी टाइम बिताया
मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन के दौरान वो अर्जुन कपूर के साथ ही क्वारंटीन थीं और वो समय सबसे ज्यादा खास था. उन्होंने कहा था कि अर्जुन बहुत एंटरटेनिंग हैं, अगर उन्हें क्वारंटाइन होना पड़े तो वह उन्हीं के साथ रहना पसंद करेंगी. मलाइका ने कहा, अर्जुन से ज्यादा कोई और एंटरटेनिंग नहीं हो सकता, उनके साथ कोई भी पल बोरिंग नहीं होता. मेरे साथ ऐसा है कि वह हमेशा मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं.
मलाइका ने किया था अर्जुन से प्यार का खुलासा
बता दें कि 35 साल के अर्जुन और 47 साल की मलाइका का रिलेशनशिप अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. पिछले साल अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी फोटो शेयर करके अपने और अर्जुन के रिश्ते को एक तरह से ओफिशियल कर दिया था. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है.
कभी डिनर तो कभी किसी पार्टी में दोनों को अक्सर साथ नज़र आते हैं. लॉकडाउन से पहले ये न्यूज़ भी आई थी कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन अब तक दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई बात नहीं की गई है. फिलहाल दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन और खुश हैं.