मलाइका अरोड़ा जो भी करती हैं, वह खबर बन जाती है, फिर चाहे वह उनका योगा हो, फिटनेस हो, डांस हो या अपने पेट डॉगी के साथ रोड पर मस्ती से चलना…
लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं उनकी बहन के साथ मस्ती में डांस करते हुए एक वीडियो के बारे में, जिन्हें लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी बहन अमृता के साथ कूल्हे मटकाते डांस करती नजर आ रही हैं मलाइका.
दोनों बहनों के गाने और उनके डांस की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही अप्रिशिएट भी कर रहे हैं दोनों को.
मलाइका के इस मौज-मस्ती भरे डांस में जब उन्हें बहन अमृता कमर से धक्के देती हैं, तो वह सीन भी देखने काबिल है. दोनों बहनें मलाइका और अमृता इस मस्ती भरे गाने और डांस में बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं. जहां मलाइका व्हाइट गाउन में बेहद सेक्सी लग रही हैं, वहीं अमृता का वेस्टर्न आउटफिट भी गजब ढा रहा है. अमृता-मलाइका की यह डांस मस्ती देखते ही बनती हैं. आइए देखते हैं इस मजेदार वीडियो का एक्शन तस्वीर दर तस्वीर के साथ…
Photo Courtesy: Instagram