Link Copied
मलाइका और अर्जुन कर सकते हैं यह खुलासा? (Malaika And Arjun Can Disclose Their Relationship!)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बीच क्या चल रहा है, ये अब किसी से छुपा नहीं है. कुछ सालों से दोनों के अफेयर (Affair) की ख़बरें सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन दोनों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन अब लगता है कि ये दोनों रिश्ते को सार्वजनिक करने की तैयारी में हैं हाल ही में कलर्स चैनल पर इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले एपिसोड में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक संग नज़र आए.
इस शो का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें अर्जुन कपूर मलाइका का हाथ पकड़ कर स्टेज पर चलते हुए दिखाई दे रहे थे और उसी शो में दोनों ने एक कंटेस्टेंट के साथ मिलकर डांस भी किया. बाद में सुनने में आया कि मलाइका ने अपना जन्मदिन अर्जुन कपूर के साथ इटली में सेलिब्रेट किया. इस बारे में सभी जानने के लिए उत्सुक हैं. यहां तक कि करण जौहर भी यह जानना चाहते हैं कि मलाइका ने अपना जन्मदिन किसके साथ मनाया. करण जौहर ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने मज़ाक ही मज़ाक में मलाइका से पूछा कि उन्होंने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया. इसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि इसे राज़ ही रहने दो. आप भी देखिए यह वीडियो....
https://www.instagram.com/p/BpTnQ9Wl4wp/?utm_source=ig_embed
इस बात से साफ जाहिर है कि दोनों जमाने से छुप कर मिलने मिलाने की बजाय अपने रिश्ते को सभी के सामने लाना चाहते हैं. कार्यक्रम में एक दूसरे का हाथ थाम लेना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि जल्द ही फैंस को दोनों की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है. अर्जुन कपूर मलाइका से उम्र में लगभग 12 साल छोटे हैं.
ये भी पढ़ेंः मालदीव में ‘मिनी हनीमून’ मना रहे हैं प्रिंस और युविका, देखें पिक्स और वीडियो (Prince Narula-Yuvika Chaudhary Are Enjoying Their Honeymoon, Pics And Videos Inside)