Close

मैंगो मैजिक: क्रीमी मैंगो पुडिंग (Mango Magic: Creamy Mango Pudding)

आज हम आपके लिए लाएं हैं मैंगो से बनी एक खास रेसिपी यानी क्रीमी मैंगो पुडिंग। फटाफट बनने वाली ये स्वीट खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है.


सामग्री:

  • आधा-आधा कप क्रीम और मैंगो प्यूरी
  • आधा कप व्हाइट चॉकलेट
  • 1 टीस्पून अगर-अगर पाउडर

    विधि:
  • बाउल में सारी सामग्री को एक-एक करके मिक्स कर लें.
  • पैन में डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • आंच बंद कर दें. ठंडा होने पर मिक्सचर को ट्रे में डालकर फ्रिज में 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.

Share this article