आम का सीजन है तो चलिए बनाते हैं आम से बनने वाला स्वादिष्ट मैंगो श्रीखंड .

सामग्री:
- 1 कप गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- 1 कप आम का पल्प
- आधा कप शक्कर पाउडर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े-से केसर फ्लेक्स
- थोड़े-से पिस्ते (बारीक़ कटे हुए)
- 1-2 स्लाइस आम के (गार्निशिंग के लिए)
विधि:
- बाउल में दही, शक्कर और आम के पल्प को अच्छी तरह मिक्स करें.
- आधे घंटे तक ढंककर रखें. इलायची पाउडर और थोड़ा-सा पिस्ता डालकर अच्छी तरह हिलाएं. केसर फ्लेक्स, पिस्ता और आम के स्लाइस से सजाकर सर्व करें.
Link Copied