बिहार की सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी (Manisha Rani) जब रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' (Bigg Boss OTT 2) में आई थीं, तब उन्हें शायद ही कोई जानता था. लेकिन अपने चुलबुलेपन से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और घर-घर में पॉपुलर हो गईं. ये शो उन्होंने भले ही ना जीता हो, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज बनाकर पोस्ट करती हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं. इसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11'(Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner) में भी पार्टिसिपेट किया और अपनी मेहनत और लगन के दम पर इसकी विनर बनीं.
सक्सेसफुल होने के बाद अब मनीषा अपने और अपनी फैमिली के सपने पूरे करने में लगी हुई हैं. पहले उन्होंने अपने होमटाउन बिहार में एक लंबी-चौड़ी प्रॉपर्टी खरीदी, इसके बाद मनीषा रानी ने एक ब्लैक कलर की मर्सिडीज सीएलए 200 खरीदी. और अब उन्होंने अपने पापा का भी (Manisha Rani's papa) एक सपना पूरा कर लिया है. वो पापा को दुबई ट्रिप (Manisha Rani's Dubai trip) पर लेकर गई हैं और ये उनके पापा के लिए किसी ड्रीम के पूरे होने जैसा है.
मनीषा अपने पापा और भाई के साथ फिलहाल दुबई ट्रिप पर हैं, जहां से वो लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. दुबई पहुंचकर उनके पापा बेहद खुश हैं और इतनी लग्जरियस लाइफ के लिए बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इमोशनल भी हो रहे हैं. मनीषा के पापा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हैं, "बेटी की वजह से हमें दुबई घूमने का मौका मिला. सब मेरी बेटी ही कर रही है. भगवान ऐसी बेटी सबको दे." इस पर मनीषा कहती हैं, "मेरा जो कुछ भी है, सब आपका ही है पापा."
मनीषा की दुबई ट्रिप की तस्वीरों के साथ उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मनीषा रानी की सादगी के तो लोग फैन हैं ही, जिस तरह वो मेहनत करके अपनी फैमिली के सपनों को पूरा कर रही हैं, खासकर पापा और भाई के सपनों को पूरा कर रही हैं, उसे देखकर उनके फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं और उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस उन्हें बेस्ट बेटी का खिताब भी दे रहे हैं.
बता दें कि मनीषा रानी सोशल मीडिया स्टार हैं. 26 साल की उम्र में ही वो काफी पॉप्युलर हो गई हैं. बिहार से आने वाली एक्ट्रेस ने पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया और अब सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं.