बता देें कि श्रिया ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखा है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी के सारे फंक्शन्स को भी सीक्रेट ही रखा. ख़ास बात तो यह है कि उन्होंने उदयपुर में नहीं बल्कि अपने मुंबई के लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट में ही शादी रचाई है.
बताया जाता है कि 11 मार्च को हुए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए श्रिया ने कुछ ख़ास दोस्तों और परिवार वालों को ही इनवाइट किया था और शादी की सारी रस्में हिंदू धर्म के रिति-रिवाज़ों के अनुसार निभाई गई.
श्रिया के पति आंद्रेई कोशेचिव एक नेशनल लेवल के टेनिस खिलाड़ी होने के साथ ही मशहूर बिज़नेसमैन भी हैं. मास्कों में उनका अपना रेस्टॉरेंट चेन है. हालांकि शादी से पहले ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि श्रिया उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी, लेकिन यह ख़बर महज़ एक अफवाह साबित हुई.
यह भी पढ़ें: इश्कबाज़ एक्टर कुणाल जयसिंह ने की गुपचुप सगाई, देखें पिक्स
Link Copied
