किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जल्द ही मम्मी-पापा बननेवाले हैं. शादी के 6 साल बाद इनके घर में किलकारी गूंजेगी. किश्वर और सुयश बिग बॉस में भी नज़र आए थे. दोनों ने साथ में कई शो किए हैं और इनकी मुलाक़ात हुई थी प्यार की ये एक कहानी के सेट पर हुई थी जो प्यार में बदल गई. किश्वर उम्र में सुयश से लगभग आठ साल बड़ी हैं और अब 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं.
किश्वर और सुयश ने जानकारी दी है कि उनका बेबी अगस्त में आनेवाला है इसलिए उसको लेकर अब उनसे ज़्यादा सवाल न किए जाएं! बात किश्वर की करें तो उनका मैटेरनिटी स्टाइल इन दिनों चर्चा में है. आप भी देखें और अगर आप भी न्यू बेबी को वेलकम करने वाली हैं तो उनसे इन्स्पायर हो सकती हैं और बदल सकती हैं अपना भी मटर्निटी लुक!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)