Close

मेरी सहेली एंटरटेन्मेंट ब्रेकिंग न्यूज़ (Meri Saheli Entertainment Breaking News)

1
* करीना कपूर ने ऐ दिल है मुश्किल फिल्म देखकर इसकी बेहद तारीफ़ की. बकौल उनके ऐश्‍वर्या, रणबीर, अनुष्का सभी ने शानदार अभिनय किया है और दर्शक इसे ज़रूर पसंद करेंगे. यह करण जौहर की सबसे बेहतरीन फिल्म है.
* कहानी 2 में अमिताभ बच्चन ख़ास भूमिका में होंगे, जिसका खुलासा डायरेक्टर सुजॉय घोष ने किया.
* एनथ्रिन 2.0 में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार के ज़बर्दस्त एक्शन व फाइट सीन का लुत्फ़ उठाने को मौक़ा दर्शकों को मिलेगा. अक्षय इसमें विलेन के रोल में हैं.
* फोर्स 2 के रंग लाल... गाने पर इमोशनल होते हुए जॉन अब्राह्म ने कहा- मेरे लिए मेरा देश पहले है. दुनिया में सबसे प्यारी चीज़ जो मेरे लिए है, वो मेरा देश है.
* कंगना रनोट पत्थरों के पीछे ड्रेस चेंज किया करती थीं. जी हां, विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून की शूटिंग, जो अरूणाचल प्रदेश के सुदूर इलाके में थी, जहां न कोई गांव, न ही रेस्टॉरेंट. शूटिंग के दौरान वे पत्थरों के पीछे या अपने लोगों द्वारा कवर करने पर ड्रेसेस चेंज किया करती थीं.

Share this article