बिग बॉस 12 फेम टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भले (Srishty Rode) ही लंबे अरसे से किसी टीवी शो में न दिखी हों लेकिन वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने गोवा में छत पर एक बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरों ने आग लगा दी थी. तेज़ी से वायरल हुई उन टॉपलेस पिक्चर्स में सृष्टि ग़ज़ब की हॉट लग रही थीं.
अपने डान्स वीडियोज़ से भी एक्ट्रेस फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और उनको हमेशा ही पॉज़िटिव कमेंट्स ही मिलते हैं. सृष्टि सिर्फ़ बोल्ड ही नहीं हैं बल्कि ब्यूटिफ़ुल भी हैं और उतने ही खूबसूरत उनके विचार हैं. सृष्टि की हर पोस्ट हिट रहती है और यही इस बात का सबूत है कि टीवी शोज़ से ग़ायब रहने के बावजूद उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग कितनी कमाल की है.
सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो बेहद फ्रेश लग रही हैं. इसके साथ ही सृष्टि ने कैप्शन में लिखा है- तुम अपने विचार बदलो, तुम्हारी दुनिया ही बदल जाएगी… एक्ट्रेस के इस कैप्शन से फैंस भी सहमत हैं और वो कह रहे हैं एबसल्यूटली स्टनिंग!
कुछ फैंस उनसे डिमांड कर रहे हैं कि वो उनको कैमरे पर देखना चाहते हैं, तो कुछ उनको ब्यूटिफ़ुल और फायर के ईमोजी के साथ कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. आप भी देखें सृष्टि की स्टनिंग पिक्चर्स…
इससे पहले भी एक्ट्रेस कई अमेज़िंग फोटोशूट्स करवा चुकी हैं…