- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
मीरा राजपूत ने सासू मां नीलिमा अ...
Home » मीरा राजपूत ने सासू मां नील...
मीरा राजपूत ने सासू मां नीलिमा अज़ीम संग शेयर की मस्ती भरी प्यारी तस्वीर, फैंस को बताया- ‘रसोड़े में कौन था?’ (Mira Rajput Shares Adorable Picture With Mother-In-Law Neliima Azeem, Reveals ‘Rasode Mein Kaun Tha?’)

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही खुद बॉलीवुडस्टार न हों, लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं. वो महज़ शाहिद कपूर की पत्नी बनकर नहीं रह गईं, बल्कि उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. मीरा अपने स्टाइल और ग्रेस से सबका दिल जीतती आई हैं और यही वजह है कि उनकी ज़्यादातर पोस्ट वायरल हो जाती हैं.
मीरा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने ससुराल वालों संग भी वो क्वालिटी टाइम बिताती हैं, जिससे उनके फ़ैमिली वैल्यूज़ पता चलते हैं.
मीरा की अपनी सासू मां नीलिमा संग भी काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग है और वो अक्सर तस्वीरों से ज़ाहिर होता रहता है. वहीं नीलिमा भी अपने इंटरव्यू में इसका खुलासा कर चुकी हैं कि मीरा संग उनका रिश्ता कितना अच्छा है. मीरा ने हाल ही में अपनी सास नीलिमा के साथ अपनी एक मस्तीभरी तस्वीर शेयर की है जो फैंस को काफ़ी पसंद आ रही है. इस तस्वीर में मीरा गुलाबी रंग के सूट में नज़र आ रही हैं और नीलिमा ग्रीन कलर के. मीरा ने छोटी सी बिंदी लगाई हुई है और दोनों ही सास-बहू के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है जिससे साफ़ पता चलता है कि वो दोनों मस्ती के मूड में हैं और काफ़ी एंजॉय कर रही हैं एक-दूसरे की कम्पनी.
इसके साथ ही मीरा ने फैंस को ये भी बताया कि रसोड़े में कौन था? मीरा ने पहले तो ये सवाल किया कि रसोड़ेमें कौन था? फिर खुद ही बताया कि आप शर्त लगा सकते हैं हम दोनों में से कोई नहीं… चाय और चिक्की लाओ… इस कैप्शन के साथ मीरा ने मस्तीवाला ईमोजी भी शेयर किया है. आप भी देखें सास-बहू की ये मस्ती!
फैंस इस तस्वीर पर फिदा हो गए, किसी को नीलिमा को देख अपने बचपन की याद आ गई, जब वो नीलिमा को टीवी पर देखा करते थे, एक ने लिखा है कि आप अभी भी उतनी ही क्लासी लगती हो… किसी ने मीरा को कहा कि रसोड़े में तो क्यूटी मीरा थी.
मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी कुछ पिक्स और वीडीयो शेयर किए हैं, जिनमें वो काफ़ी फिट और ग्लो कर रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)