Link Copied
‘मिर्ज़्या’ का टीज़र ट्रेलर रिलीज़, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म (देखें वीडियो)
डैशिंग अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए हैं बिल्कुल तैयार. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़्या में हर्षवर्धन एक योद्धा के किरदार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म की ऐक्ट्रेस सैयामी खेर की भी ये पहली ही फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म पंजाब के प्रसिद्ध प्रेमी जोड़े मिर्ज़ा और साहिबां की प्रेम कहानी पर बेस्ड है. फिल्म के कई दृश्यों में हर्षवर्धन चेहरे पर नकाब पहने धनुष-बाण के साथ ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं. मिर्ज़्या 7 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का पहला टीज़र ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=oBWkJBuK4NI