रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए आज स्पेशल डे है. आज यानी 28 सितंबर को वह अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट (Ranbir Kapoor celebrating birthday) कर रहे हैं. इस मौके पर बी टाउन के कई सेलिब्रिटीज और फैंस रणबीर को बर्थडे विश (Happy Birthday Ranbir kapoor) कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी बेटे रणबीर कपूर के बर्थडे पर उन पर सोशल मीडिया पर प्यार उड़ेला है.
ये तो सभी जानते हैं कि नीतू कपूर और रणबीर बेहद प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते हैं. वे मां-बेटे से ज्यादा फ्रेंड का रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों ने कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है. ऐसे में आज जबकि रणबीर बर्थडे (Neetu Kapoor wishes Ranbir Kapoor birthday) मना रहे हैं तो मां नीतू कपूर खुशी से गदगद हैं. उन्होंने बेटे के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए बेहद खूबसूरत मैसेज शेयर किया है.
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रणबीर को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी खुशियां, मेरा अभिमान. मेरी सबसे पवित्र आत्मा. मेरी दुआ है कि तुम्हारी सारी मुरादें पूरी हों, जो भी तुम चाहते हो हर विश पूरी हो."
इसके अलावा नीतू कपूर ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर एक और बड़ी अनाउंसमेंट की है और बताया है कि रणबीर अपना नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं और ARKS की जल्दी ही शुरुआत हो रही है. नीतू ने लिखा, "बेटा, भाई, पति, पिता और अब एक फाउंडर. हैप्पी बर्थडे रणबीर, उम्मीद है कि ARKS का जन्म इसे और स्पेशल बनाएगा. मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है." हालांकि इस बारे में ज्यादा इन्फॉर्मेशन नहीं मिली है, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ARKS का फुल फॉर्म A Ranbir Kapoor Sneakers होगा.
इसके अलावा रणबीर के बर्थडे को खास बनाने के लिए बहन रिद्धिमा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. रिद्धिमा कपूर ने भी अपने लाडले भाई के लिए खूबसूरत सा मैसेज लिखा है. "मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक हो, जो अब छोटू सा नहीं है. लव यू."