Close

प्रेग्नेंसी के आख़िरी महीने में ज़बर्दस्त फोटोशूट के बाद अब जिम में पसीना बहाती दिखीं अनुष्का शर्मा, ट्रेडमिल पर दौड़ती आई नज़र! (Mom-To-Be Anushka Sharma Shares Treadmill Workout Video On Instagram)

अनुष्का शर्मा ने जिस तरह प्रेग्नेंसी में खुद को ग्लैमरस ही नहीं बल्कि एक्टिव भी रखा है वो क़ाबिले तारीफ़ है. अनुष्का ने हाल ही में वोग मैगज़ीन के लिए बेहद ग्लैमर्स फोटो शूट किया था, जिसमें उन्होंने काफ़ी शालीनता से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और वो शूट सब जगह छा गया था.

सभी जानते हैं कि अनुष्का का प्रेगनेंसी का आख़िरी महीना चल रहा है पर ऐसे में भी वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वर्कआउट वीडीयो शेयर किया है जिसमें वो जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ती नज़र आ रही हैं. ये वीडीयो काफ़ी वायरल हो चुका है.
वीडीयो में अनुष्का लाइट कलर की टीशर्ट और ट्रैक पैंट में नज़र आ रही हैं और प्रेगनेंसी ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा है, वो काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं.

अनुष्का से बाक़ी गर्भवती महिलाएं भी प्रेरित ज़रूर होंगी और खुद को एक्टिव व सेहतमंद रखने का प्रयास करेंगी, लेकिन अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करें जो भी करना है.

https://www.instagram.com/p/CJn3pAgDnK4/?igshid=wxjaz18iqnpt

Anushka Sharma
Anushka Sharma

इससे पहले भी अनुष्का ने शीर्षासन करते हुए अपनी पिक्स पोस्ट की थीं जिसमें विराट भी उनकी मदद कर रहे थे और अनुष्का ने लिखा था कि डॉक्टर ने उन्हें वो सारे व्यायाम करने की इजाज़त दी है जो वो प्रेगनेंसी से पहले किया करती थीं लेकिन कुछ हिदायतों के साथ और साथ ही वो ये सब एक्स्पर्ट की निगरानी में करती हैं.

Anushka Sharma

अनुष्का का वोग के लिए किया गया कवर और फोटो शूट भी बेहद शानदार था, सबने उनके उस अंदाज़ की काफ़ी तारीफ़ की थी.

Anushka Sharma
Anushka Sharma
Anushka Sharma

Photo/video Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां, जिन्होंने तलाक बाद भी नहीं थामा किसी और का हाथ (Bollywood Stars Ex-Wives Who are Still Single After Divorce)

Share this article