Close

मां बनने वाली देबीना बनर्जी ने शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी के 3rd ट्रिमेस्टर की तस्वीर, साथ ही अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव भी बताए (Mom-to-be Debina Bonnerjee Shares A Photo From Her 3rd Trimester, Writes About Experiencing Pregnancy)

रामायण फेम देबीना बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं. अभी वे अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रिमेस्टर में प्रवेश कर चुकी हैं. देबीना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही देबीना एक बड़ा-सा नोट भी लिखा है. इस नोट में रामायण फेम एक्ट्रेस ने लंबे ट्रामा से गुजरने के बाद अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों और एंग्जायटी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

रामायण फेम देबीना बनर्जी अपनी प्रेग्नेंसी की तिमाही में प्रवेश कर चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें देबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

गर्भावस्था के अनुभवों को बताते हुए देबीना ने नोट में लिखा, 'प्रेग्नेंसी के 3rd ट्रिमस्टर में एंट्री कर रही हूं... पैरों में सूजन है... कई बार टॉयलेट भागना पड़ता है... कब्ज़ की शिकायत... छींकने और खांसने..यहां तक कि ज़ोर से हंसने पर यूरिन लीक भी होता है. ये सब मुझे याद दिलाता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. काफी सालों  ले बाद...  फाइनली हां... ख़ुशी से भरे डांस और खूबसूरत पोज़ के पीछे एक अलग सा एहसास होता है... .ट्रॉमा के बाद प्रेग्नेंट होने का अनुभव करना.. एक्साइटमेंट के बाद डर और एंग्ज़ाइटी महसूस करना. हर अपॉइंटमेंट मिलने पर एक नई चिंता होती है...''

''क्या मेरे बच्चे का एचसीजी ठीक है? अगले अल्ट्रासाउंड में क्या दिल की धड़कन पता चलेगी? क्या बच्चा सही तरीके से बढ़ रहा है? क्या सभी स्कैन नॉर्मल हैं? मूवमेंट्स?''

देबीना आगे लिखती है, ''इस आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं. प्रेग्नेंसी के दौरान होनेवाली एंग्जाइटी और लगने वाला डर मेरी ख़ुशी पर हावी नहीं हो सकता है... मैं अपनी इस जर्नी को जितना हो सके उतनी ख़ुशी के साथ शेयर करती हूं. मैं सभी बाधाओं से लड़ने के लिए और तुमसे मिलने के लिए तैयार हूं  मेरे बच्चे..."

और भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पब्लिकली पहली बार आईं नज़र सोनम कपूर, ब्लू पैंट सूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप(Sonam Kapoor makes her First appearance after pregnancy announcement, flaunts baby bump in blue pant-suit)

Share this article