सुपर स्टाइलिश सोनम कपूर (Sonam kapoor) अब सुपर मॉम (a super Mom) बनने की पूरी तैयारी में हैं और इसलिए वो प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान अपनी और अपने होनेवाले बच्चे की हेल्थ के लिए जमकर मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में सोनम का बेबी शॉवर (baby shower) भी हुआ था जिसकी ड्रीमी पिक्चर्स काफ़ी वायरल (viral pictures) हुई थीं और अब सोनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वर्कआउट वीडियो (workout video) शेयर किया है जिसमें वो स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ (streching exercise) करती दिख रही हैं. ये वीडियो सोनम के ट्रेनर ने शेयर किया था जिसको सोनम ने रिपोस्ट किया है.
एक्सरसाइज़ के वीडियो के बाद सोनम ने घर के खाने का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कई तरह के खाने की वेराइटी दिख रही है. भिंडी की सब्ज़ी से लेकर चावल और नॉन वेज तक… खाना काफ़ी हेल्दी और टेस्टी लग रहा है. सोनम ने इस वीडियो में अपनी ही फ़िल्म का गाना लगाया है- अभी तो पार्टी शुरू हुई है.
इसके बाद सोनम ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनको डिज़ाइनर अबूजानी और संदीप खोसला की तरफ़ से वेलकम होम गिफ़्ट मिला है. इसमें खूबसूरत लाल लहरिया साड़ी दिख रही है, जिस पर जरी का काम है और सोनम ने लिखा है मुझे लहरिया से प्यार है…
कुल मिलाकर सोनम अपनी प्रेग्नेंसी को काफ़ी एंजॉय भी कर रही हैं और अपना रूटीन भी काफ़ी हेल्दी बनाए हुए हैं. सोनम और आनंद आहूजा अगस्त में अपने बेबी को वेल्कम करेंगे. इससे पहले सोनम काफ़ी स्टाइलिश अन्दाज़ में कई बार बेबी बम्प फ़्लॉन्ट करती दिखीं तो कई बार उन्होंने फ़ैशनेबल मैटरनीटि फ़ोटोशूट भी कराया जो काफ़ी वायरल हुआ.