बताया जा रहा है कि तैमूर का एडमिशन एक नए स्कूल में हुआ है, इसलिए मॉमी करीना अपने बेटे के स्कूल पहुंची, ताकि वो वहां अपने बेटे के उत्साह को बढ़ाने के साथ ही उनके साथ कुछ समय बिता सकें.
बता दें कि तैमूर की नैनी ही उन्हें अक्सर स्कूल छोड़ने और घर ले आने का काम करती हैं, लेकिन इस बार ख़ुद करीना उन्हें लेकर स्कूल पहुंची. स्कूल में तैमूर के साथ मॉमी करीना की ये तस्वीरें काफ़ी पसंद की जा रही हैं.
व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जीन्स में करीना बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं, तो वहीं नन्हें तैमूर ऑरेंज शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टी शर्ट में नज़र आए. वैसे तो तैमूर अक्सर मॉमी के साथ स्पॉट किए जाते है और हाल ही में तैमूर अपने पापा सैफ के साथ मॉमी को सरप्राइज़ देने महबूब स्टूडियो पहुंचे थे, जहां उन्होंने मॉमी के साथ ख़ूब मस्ती की.
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो
Link Copied
