Close

2020: बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने ‘ब्राइड्स’ बनकर जीता अपने फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर छा गईं ये ‘दुल्हनिया’ (Most Popular “Brides” Of Bollywood, Who Got Married In 2020)

साल 2020  ख़त्म होने जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते जहां पूरी दुनिया घर में कैद हो कर रह गई थी, वहीँ अनलॉक होने के बाद ज़िंदगी ने बहुत धीमी रफ़्तार पकड़ी. बॉलीवुड से एक और जहां बुरी ख़बरें सुनने में आ रही थी, वहीँ दूसरी ओर नए सफर की शुरुआत भी हुई. अनलॉक होते ही साल के अंतिम महीनों में छोटे और बड़े परदे के अनेक स्टार्स ने शादी करके चौंका दिया. आइए एक नज़र डालते हैं, बॉलीवुड के उन स्टार्स पर, जिन्होंने 2020 में शादी की और दुल्हन बन सोशल मीडिया की सुर्खियां खूब बटोरी-

गौहर खान

Gauhar Khan

एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में अपने से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इनका  निकाह काफी दिनों से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में था. इनकी लवस्टोरी ज्यादा पुरानी नहीं है. कुछ महीनों पहले ही गौहर और ज़ैद की मुलाक़ात हुई थी. जल्द ही घरवालों की रज़ामंदी से 5 नवंबर को गौहर और ज़ैद ने सगाई कर ली.  उन्होंने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया की अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि गौहर के शौहर ज़ैद दरबार .म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और ज़ैद के  सभी  वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब तेज़ी से वायरल हुई. शादी के सभी फंक्शन में "ब्राइड" के रूप में गौहर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी.

काजल अग्रवाल

Kajal Aggrawal

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस  काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं. काजल की शादी साल 2020 की हाईप्रोफाइल शादियों में से एक थी. एक्ट्रेस ने बिज़नेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं. काजल अग्रवाल की बैचलर पार्टी से लेकर सगाई, मेहंदी, संगीत, शादी, रिसेप्शन और हनीमून तक के फोटोज सोशल मीडिया में चर्चित रहे. यहां तक कि हनीमून के बाद भी काजल अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिन्हें फैंस ने खूब लाइक  किया.

मिहिका बजाज

Mihika Bajaj

साउथ फिल्मों के पॉप्युलर स्टार राणा दग्गुबाती ने 2020 में अपनी मंगेतर मिहिका बजाज से लॉक डाउन के दौरान सगाई और शादी करके सबको चौंका दिया था. बेशक कोरोना के बढ़ते ख़तरे  देखते हुए इनकी शादी में केवल 30  लोगों को ही इनवाइट किया गया था. कम लोग होने के बाबजूद राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने अपनी शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इनकी सगाई और शादी की तस्वीरें भी कई दिनों तक इंटरनेट पर वायरल होती रहीं, जिन्हें फैंस  ने खूब पसंद किया.

नेहा कक्कड़

Neha Kakkar

बॉलीवुड की सेंसेशनल बन चुकी नेहा कक्कड़ ने उम्र में अपने से छोटे रोहनप्रीत के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. पेशे से रोहनप्रीत सिंगर हैं. दोनों की मुलाकात इंडियन आइडियल के सेट पर हुई थी. नेहा ने भी अचानक शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को हैरत में डाल दिया था और फिर जल्दी-जल्दी सगाई और शादी करके नेहा एक बार भी चौंका दिया. नेहा और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर बहुत धूम मचाई.

श्वेता अग्रवाल

Shweta Aggarwal

बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की है. इनक वेडिंग फेस्टिव की चर्चा भी काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर होती रही. शादी के सभी फंक्शन में आदित्य और श्वेता दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे.  दोनों की मुलाकात फिल्म शापित के सेट पर हुई थी. दोनों पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे.

सना खान

Sana khan

सना खान ने कुछ महीनों पहले एकाएक इंडस्ट्री छोड़ने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करके अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था. फैंस  उनकी इस पोस्ट से संभल भी नहीं पाए थे कि अचानक मौलाना अनस सईद से निकाह करके सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर निकाह और हनीमून की फोटोज शेयर की. निकाह और हनीमून की फोटोज़ में सना बेहद खूबसूरत लग रही थी. शादी के बाद सना ने इंटरनेट पर और भी कई फोटोज़ और वीडियो शेयर किए, जिन्हें फैंस  ने खूब पसंद किया.

और भी पढ़ें: Birthday Special: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मना रहे हैं अपना 55वां जन्मदिन, जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से (Know Lesser Known Facts About Bollywood Superstar Salman Khan on 55th Birthday)

Share this article