साल 2020 ख़त्म होने जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते जहां पूरी दुनिया घर में कैद हो कर रह गई थी, वहीँ अनलॉक होने के बाद ज़िंदगी ने बहुत धीमी रफ़्तार पकड़ी. बॉलीवुड से एक और जहां बुरी ख़बरें सुनने में आ रही थी, वहीँ दूसरी ओर नए सफर की शुरुआत भी हुई. अनलॉक होते ही साल के अंतिम महीनों में छोटे और बड़े परदे के अनेक स्टार्स ने शादी करके चौंका दिया. आइए एक नज़र डालते हैं, बॉलीवुड के उन स्टार्स पर, जिन्होंने 2020 में शादी की और दुल्हन बन सोशल मीडिया की सुर्खियां खूब बटोरी-
गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में अपने से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इनका निकाह काफी दिनों से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में था. इनकी लवस्टोरी ज्यादा पुरानी नहीं है. कुछ महीनों पहले ही गौहर और ज़ैद की मुलाक़ात हुई थी. जल्द ही घरवालों की रज़ामंदी से 5 नवंबर को गौहर और ज़ैद ने सगाई कर ली. उन्होंने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया की अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि गौहर के शौहर ज़ैद दरबार .म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और ज़ैद के सभी वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब तेज़ी से वायरल हुई. शादी के सभी फंक्शन में "ब्राइड" के रूप में गौहर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी.
काजल अग्रवाल
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं. काजल की शादी साल 2020 की हाईप्रोफाइल शादियों में से एक थी. एक्ट्रेस ने बिज़नेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए हैं. काजल अग्रवाल की बैचलर पार्टी से लेकर सगाई, मेहंदी, संगीत, शादी, रिसेप्शन और हनीमून तक के फोटोज सोशल मीडिया में चर्चित रहे. यहां तक कि हनीमून के बाद भी काजल अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिन्हें फैंस ने खूब लाइक किया.
मिहिका बजाज
साउथ फिल्मों के पॉप्युलर स्टार राणा दग्गुबाती ने 2020 में अपनी मंगेतर मिहिका बजाज से लॉक डाउन के दौरान सगाई और शादी करके सबको चौंका दिया था. बेशक कोरोना के बढ़ते ख़तरे देखते हुए इनकी शादी में केवल 30 लोगों को ही इनवाइट किया गया था. कम लोग होने के बाबजूद राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने अपनी शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इनकी सगाई और शादी की तस्वीरें भी कई दिनों तक इंटरनेट पर वायरल होती रहीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया.
नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की सेंसेशनल बन चुकी नेहा कक्कड़ ने उम्र में अपने से छोटे रोहनप्रीत के साथ सात फेरे ले चुकी हैं. पेशे से रोहनप्रीत सिंगर हैं. दोनों की मुलाकात इंडियन आइडियल के सेट पर हुई थी. नेहा ने भी अचानक शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को हैरत में डाल दिया था और फिर जल्दी-जल्दी सगाई और शादी करके नेहा एक बार भी चौंका दिया. नेहा और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर बहुत धूम मचाई.
श्वेता अग्रवाल
बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की है. इनक वेडिंग फेस्टिव की चर्चा भी काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर होती रही. शादी के सभी फंक्शन में आदित्य और श्वेता दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे. दोनों की मुलाकात फिल्म शापित के सेट पर हुई थी. दोनों पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे.
सना खान
सना खान ने कुछ महीनों पहले एकाएक इंडस्ट्री छोड़ने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करके अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था. फैंस उनकी इस पोस्ट से संभल भी नहीं पाए थे कि अचानक मौलाना अनस सईद से निकाह करके सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर निकाह और हनीमून की फोटोज शेयर की. निकाह और हनीमून की फोटोज़ में सना बेहद खूबसूरत लग रही थी. शादी के बाद सना ने इंटरनेट पर और भी कई फोटोज़ और वीडियो शेयर किए, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया.