Close

मौनी रॉय का फ्लोरल ड्रेस में दिखा स्टनिंग अंदाज़, इस गाने पर एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देख फिदा हुए फैन्स (Mouni Roy Looks Stunning in Floral Dress, Fans Loves Her Expression on this Bollywood Song)

टीवी की खूबसूरत 'नागिन' मौनी रॉय अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों की वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस की कातिलाना अदाओं, स्टाइल और स्टनिंग अंदाज़ के लाखों दीवाने हैं. हाल ही में मौनी ने अपनी बिकिनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरी थी और अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में नज़र आ रही हैं और बॉलीवुड के एक हिट सॉन्ग पर उनके एक्सप्रेशन को देखकर फैन्स उन पर फिदा हो गए हैं.

Mouni Roy
Photo Credit: Instagram
Mouni Roy
Photo Credit: Instagram

मौनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो श्रेया घोषाल के सुपरहिट सॉन्ग 'सोये-सोये पलकों पे…' पर लिपसिंग करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो में मौनी स्ट्रीप वाले फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गाने पर कमाल का एक्सप्रेशन दे रही हैं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने ब्लैक मोनोकिनी में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, एक्ट्रेस की पूल फोटोज़ हुईं वायरल (Ankita Lokhande Shows Her Bold Style in Black Monokini, Actress Pool Photos Goes Viral)

वीडियो पर कमेंट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा है 'कितनी प्यारी', तो वहीं एक फैन ने लिखा है- 'क्या ब्यूटीफुल सॉन्ग है और उतना ही ब्यूटीफुल है आपका एक्सप्रेशन'. इसी तरह मौनी के कई चाहने वालों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे और लगातार कमेंट्स करके एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. मौनी का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

Mouni Roy
Photo Credit: Instagram
Mouni Roy
Photo Credit: Instagram

टीवी से बॉलीवुड तक अपनी दमदार अदायगी से पहचान बनाने वाली मौनी रॉय ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी आंखों से इशारे करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मौनी ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहने हुए नज़र आ रही हैं. वीडियो में मौनी 'कितनी हंसी ज़िंदगी' गाने पर अपनी आंखों से एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस दौरान वो अपने बालों से भी खेलती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो के साथ मौनी ने कैप्शन लिखा- 'सॉन्ग बहुत पसंद आया और यह टॉप भी.' इस वीडियो को मौनी के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो के अलावा मौनी ने अपनी कुछ तस्वीरें हाल ही में शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लू जीन्स और ब्लू टॉप में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी घर की बालकनी में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- 'दिस ए ब्लू जीन्स ब्लू टॉप डे एक्स…' इन फोटोज़ में उनका लुक देखते ही बन रहा है और फैन्स ने इस पर भी दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया है. यह भी पढ़ें: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कर ली है सगाई? हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Is Hina Khan Engaged with Boyfriend Rocky Jaiswal? Pics of Actress With Diamond Ring Goes Viral)

मौनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. इसके अलावा हाल ही में मौनी को वेब सीरीज़ 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में देखा जा चुका है. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'गोल्ड' थी, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थीं. इसके बाद उन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' में काम किया था.

Share this article