टेलिविजन की नागिन मौनी रॉय जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. मॉनी रॉय का शो नागिन 2 टीवी का हाइएस्ट रेटेड शो है. मौनी टीवी का एक बड़ा नाम हैं. ऐसे में उनके फैन्स को इंतज़ार थी कि कब वो फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगी. ख़बरें हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के लिए मौनी को अप्रोच किया गया है. पहले ख़बरें थी कि सलमान खान मौनी को लॉन्च करने वाले हैं. ये ख़बरें तब और भी तेज़ हो गईं, जब मौनी सलमान खान के शो बिग बॉस 10 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. फिलहाल जो ख़बरें आ रही हैं, उसके मुताबिक़ मौनी खिलाड़ी कुमार के साथ डेब्यू कर सकती हैं, जिसका निर्देशन रीमा कागती करेंगी. फिलहाल इस ख़बर पर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर ये बात सच है तो यक़ीनन अक्षय कुमार के ऑपोज़िट कास्ट होना मौनी रॉय के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है.
Link Copied
