Close

मौनी रॉय का ‘मम्मीजी’ सॉन्ग पर ज़बर्दस्त हॉट एक्शन रिप्ले (Mouni Roy’s Amazing Hot Action Replay On ‘Mummyji’ Song)

मौनी रॉय की मादक अदाओं का हर कोई दीवाना है. फिर चाहे वो नागिन बनी हो या ‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी या फिर किसी भी फिल्म का आइटम सॉन्ग ही क्यों न हो. हर बार एक अलग अंदाज़ और कहर बरपाती उनकी अदाएं, घायल कर देती हैं.


जॉन अब्राहम व शरवरी वाघ स्टारर ‘वेदा’ फिल्म में मम्मीजी… गाने का सभी ख़ूब लुत्फ़ उठा रहे हैं. मौनी रॉय पर फिल्माया गया यह गाना अपनी म्यूज़िक और कोरियोग्राफी के लिए काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रहा है. मौनी भी बेइंतहा ख़ूबसूरत और आकर्षक नज़र आ रही हैं.


मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का लुभावना एक्शन रिप्ले पोस्ट किया है. जहां हर स्टेप्स में मस्ती और ख़ुमारी है. लड़कों के झुंड में उनकी शरारत दिलों को गुदगुदाती है. आप भी इससे शायद ही बच पाएं.

यह भी पढ़ें: Engaged! शोभिता धूलिपाला और चैतन्य नागा की एंगेजमेंट की पहली तस्वीर आई सामने, पापा नागार्जुन ने तस्वीर शेयर करके ऑफिशियली अनाउंस किया रिश्ता (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala are officially engaged now, first pics out; Nagarjuna shares Engagement pics on social media)

एक्शन व रोमांच से भरपूर निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा आज़ादी के दिन यानी 15 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ हो रही है. लेकिन इसके एक्शन व सॉन्ग की चर्चा अभी से ज़ोरों पर है. दर्शकों को भी मौनी के जानलेवा अदाओं को बड़े पर्दे पर देखने की बेक़रारी है. मनन भारद्वाज लिखित मम्मीजी… गाने को प्राजक्ता शुक्रे और हिमानी कपूर ने मस्ती भरे अंदाज़ में गाया है. उतनी ही लाजवाब कोरियोग्राफी भी रही आदिल की.


चलिए मौनी के आग लगाती बेपनाह हुस्न बिखेरती मम्मीजी के दिलचस्प दृश्यों को देखते हैं. मौनी ने तो अपने फैंस को इस पर रील्स बनाने के लिए आग्रह किया है, अब उनके प्रशंसक उनकी इस प्यारी सी गुज़ारिश को भला क्यों नहीं पूरा करेंगे.

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी कि जब आनेवाले कल में हम मम्मीजी के जाने कितने अदाओं को देखेंगे. फ़िलहाल मौनी की क़यामत ढाती दिलकश नज़ारों को देखते हैं.


यह भी पढ़ें: युविका चौधरी के लिए प्रिंस नरूला ने होस्ट की ड्रीमी बेबी शावर पार्टी, व्हाइट ड्रेस में हेवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस (Prince Narula hosts a grand baby shower for wife Yuvika Chaudhary, Actress flaunts heavy baby bump in white dress)

क्या आप जानते हैं कि मौनी रॉय को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और वेदा के ट्रैक 'मम्मीजी' की शूटिंग से पहले उन्होंने सिर्फ़ एक दिन ही रिहर्सल की?

मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स को 'मम्मीजी' में दिखाया है. लाल और काले रंग की घाघरा चोली पहने इस अभिनेत्री ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया. शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद मौनी ने सिर्फ़ एक दिन रिहर्सल करके और दो दिनों में गाने को फिल्मा कर एक दमदार परफॉर्मेंस दी.

मौनी ने कहा, "मुझे मम्मीजी... सॉन्ग के बनने पर बेहद गर्व है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि यह दर्शकों को उतनी ही ख़ुशी देगा, जितनी इसे बनाते समय हमें मिली. गाने पर काम करने का मेरा अनुभव बेहद रोमांचक रहा है. रिहर्सल से लेकर सेट पर कदम रखने तक पूरी टीम में ज़बर्दस्त ऊर्जा थी और यह वाकई स्क्रीन पर भी दिखाई दी. आदिल की कोरियोग्राफी जीवंत और चुनौतीपूर्ण थी और इसने गाने के सार को पूरी तरह से पकड़ लिया. इस प्रोजेक्ट पर निखिल और पूरी टीम के साथ मिलकर काम करना बिल्कुल अद्भुत अनुभव रहा.”

निर्देशक निखिल आडवाणी का कहना है कि साकी साकी... गाने से लेकर अब तक, हमने एक लंबा सफ़र तय किया है. मैं वही जादू पैदा करना चाहता था, जो बीड़ी जलाइले... ने पहली बार रिलीज़ होने पर बनाया था, और मौनी पहेली का वह टुकड़ा थी, जो इतनी अच्छी तरह से फिट बैठती है. वह गाने में बिल्कुल मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.”

Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article