अपने फेवरेट स्टार्स को फैंस अपना आइडल मानते हैं. स्टार्स द्वारा अच्छा काम किये जाने पर उनसे प्रेरणा लेते हैं. इसलिए सेलेब्स को भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उनके प्रशंसकों को कोई ग़लत संदेश पहुंचे. हाल ही में इंडस्ट्री के शंहशाह अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने बाइक राइडिंग करने पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर.एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- राइड बडी को थैंक यू... मैं तुमको नहीं जानता हूँ... लेकिन मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूँ कि तुमने अपना समय निकालकर मुझे शूटिंग की लोकेशन तक पहुँचाने में मदद की. बहुत जल्दी और इस ट्रैफिक जैम में फंसने से बचाने केलिए... येलो टी शर्ट, शॉर्ट्स और कैप पहने हुए बडी को थैंक यू''
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने तो अपने इंस्टाग्राम पर ये अपनी इस पोस्ट को शेयर किया था. जबकि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का बिना हेलमेट पहने हुए वाला वीडियो पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- अनुष्का शर्मा ने अपने बॉडी गार्ड के साथ की बाइक राइड. क्योंकि जुहू में एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण रोड ब्लॉक हो गया.
जैसे ही ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों स्टार्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहाँ तक की सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बुरा भला कहने लगे. अनेक यूजर्स इन दोनों वीडियोज़ को मुंबई पुलिस टैग किया है.
बिग बी के वीडियो के बारे में एक यूजर ने लिखा- राइडर और पीछे बैठी सवारी, दोनों बिना हेलमेट के हैं. @MumbaiPolice कृपया नोट करें!
अनुष्का वाले वीडियो पर यूजर ने ट्वीट किया, “@MumbaiPolice हेलमेट नहीं है?”मुंबई पुलिस ने भी अमिताभ बच्चन वाले वीडियो पर आए इस कमेंट पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर रीट्वीट करते हुए लिखा- हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर किया है.