बता दें कि निशा ने पिछले साल 14 जून को बेटे कविश को जन्म दिया था. कविश के जन्म के बाद दोनों ने अपने बेटे के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है, जिस पर दोनों अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आप भी देखें टीवी के नैतिक के बेटे की कुछ ख़ास और क्यूट तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: चाचू नंबर 1 वरुण धवन ने शेयर की भतीजी की पहली पिक
Link Copied
