Link Copied
मेरी लाइफ बहुत बोरिंग है- सलमान खान
क्या आप सलमान खान की लाइफ के सीक्रेट्स जानना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो निराशा ही हाथ लगेगी, क्योंकि सलमान अपनी लाइफ पर कभी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते. फिल्म सुल्तान की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की टीम ने मीडिया को बुलाया वहां, जहां हुई थी प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग.सलमान खान काफ़ी खुश लग रहे थे. कई सवालों के जवाब दिए सलमान ने. उसी बीच सलमान से पूछ लिया गया उनकी बायोपिक के बारे में एक सवाल कि क्या सलमान कभी अपनी लाइफ पर बायोपिक बनाएंगे, तो सलमान ने कहा, ''मेरी लाइफ बहुत ही बोरिंग है और बोरिंग लाइफ पर कोई बायोपिक करता नहीं है.''सलमान नहीं चाहते कि उन पर बायोपिक बने. उनका कहना है कि बायोपिक बनाने के लिए मेरी लाइफ के बारे में पहले लिखना पड़ेगा और अगर कोई है जो मेरी लाइफ के बारे में लिख सकता है, वो केवल मैं हूं. सलमान ने ये भी कहा कि मेरे भाई और बहनें भी थोड़ा बहुत मेरे बारे में लिख सकती हैं, जितना वो मेरे बारे में जानते हैं, लेकिन सारा सच वो भी नहीं जानते हैं. जब सलमान से ये पूछा गया कि उनकी बायोपिक अगर बन भी जाती है, तो वो कौन-सा ऐक्टर होगा जो उनका किरदार निभा सकता है, तब सलमान ने बिना वक़्त लगाया कह दिया कोई भी नहीं.यक़ीनन कई लोग सलमान की लाइफ, उनके अफेयर्स के बारें में जानना चाहते होंगे, लेकिन फिलहाल उनका सलमान के सीक्रेट्स जानने का सपना तो अधूरा ही रहेगा, क्योंकि सलमान अपनी बायोपिक बनाने के मूड में नहीं हैं.