Close

भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने खरीदी 1.51 करोड़ की लग्ज़री कार, न्यू मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलएस में शान से घूमते दिखे भारती और गोला… (‘My New Car Is My Happy Place’ Writes Bharti Singh’s Husband Haarsh Limbachiyaa As He Buys A New Luxury Car, See Pictures)

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर आई है नई ख़ुशी. भारती के पति हर्ष ने ख़रीदी है नई कार. ये लग्ज़री कार है और इसकी क़ीमत है डेढ़ करोड़ रुपए. हर्ष ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फोटो पोस्ट करके अपने फ़ैन्स के साथ ख़ुशी शेयर की है.

हर्ष ने कैप्शन में लिखा है मेरी नई कार मेरी हैप्पी प्लेस… हर्ष और भारती को उनके सेलेब दोस्त और फैन्स भी बधाई दे रहे हैं.

भारती और हर्ष ने अपने व्लॉग पर भी ये ख़ुशी शेयर की है. इसमें भारती कहती दिख रही हैं कि आज हर्ष का एक सपना पूरा होने जा रहा है और मैं बहुत खुश हूं. भारती और हर्ष के साथ जैस्मिन भसीन और अली गोनी भी नज़र आ रहे हैं.

भारती गोला को कहते दिख रही हैं कि सरप्राइज़ है तो इसका ये मतलब नहीं कि स्कूल नहीं जाना है. सब मिलकर गोला को तैयार करते दिख रहे हैं. उसके बाद कपल ने नई गाड़ी की पिक्चर्स पोस्ट की हैं.

गाड़ी की पूजा की गई और हर्ष ने नारियल भी फोड़ा, इसके बाद हर्ष ने भारती और गोला को अपनी न्यू मर्सिडीज-बेंज जीएलएस में सैर कराई. साथ ही हर्ष ने गाड़ी के अंदर के फ़ीचर्स भी फ़ैन्स को दिखाए. गाड़ी वाक़ई काफ़ी शानदार है और कई सुविधाओं से लैस भी.

Share this article