सारा अली खान अक्सर अपनी मां अमृता सिंह के साथ ट्रैवल करती हैं. उनकी अपनी मां के साथ काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग है. आज यानी 9 फ़रवरी को अमृता अपना 66 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौक़े पर उनकी बेटी सारा अली खान ने उन्हें ख़ास अन्दाज़ में विश किया है.
सारा ने अपनी मां के लिए एक प्यारी सी कविता लिखी है और पिक्चर्स के साथ उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. सारा ने लिखा है- मेरी दुनिया, मेरी मम्मी जान… आप में बसते मेरे प्राण… मेरा सबसे बड़ा प्रयास है बनाए रखना आपका मान और जोडूं आपके उत्कृष्ट आन बान और शान…सॉरी हर बार आपको मैं करती हूं हैरान, जो कुछ भी आपने किया है वो नहीं है आसान और इस प्यार का है परिमान, आपकी अंतहीन ममता, धैर्य और ज्ञान, जिसने मुझे इतना सुरक्षित महसूस कराया है दिया इतना अमान कि सपने देख सकूं उड़ान इन आसमान, थैंक यू मां… और कैसे करूं बयान कि आप हैं मेरा पूरा जहान…
इसके साथ ही सारा ने दो फ़ोटोज़ अपनी मॉम के साथ शेयर की है, जिसमें सारा की अपकमिंग फ़िल्म मर्डर मुबारक की क्लैप दिख रही है.
फैन्स को सारा का ये अन्दाज़ और कविता काफ़ी क्यूट लग रही है और वो कमेंट करके विश कर रहे हैं.