पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी जल्द ही माँ बनने वाली है. इन दिनों अपनी लाइफ के खूबसूरत पलों को एन्जॉय कर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई की रस्म की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ में एक्ट्रेस ने मजेदार नोट भी शेयर किया है. शिरीन की गोद भराई की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है, नागिन-2, कवच-2 सहित अनेक सुपरहिट शो में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुकी टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी जल्द ही मम्मी बनने वाली है.
शिरीन प्रेग्नेंट है. जल्द ही अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देने वाली शिरीन ने हाल ही में अपनी गोद भराई की ग्रैंड सेरेमनी होस्ट की. जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है.
शिरीन की गोद भराई की रस्म हिन्दू रीति-रिवाज़ से अदा की गई. गोद भराई (बेबी शावर) की ड्रीमी फोटो में शिरीन खूबसूरत रानी पिंक टोन्ड लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
गोद भराई की रस्म के लिए एक्ट्रेस ने पेस्टल ग्रीन कलर शरारे के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है.
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए शिरीन ने चोकर नेकपीस, मैचिंग एयरिंग्स, मांगटीका और नथ पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को सटल ही रखा. लिए ब्राइट लिपस्टिक और मस्कारा एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया। दूसरी तरफ उनके हसबैंड पिंक कलर के कुरते और मैचिंग पायजामा, स्लीवलेस जैकेट पहने हुए नज़र आए.
इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए शिरीन ने बड़ा मज़ेदार कैप्शन लिखा- गोद-भराई, मैं ऐसी माँ बनूँगी, जो अपने बच्चों की मैगी चुराती है। इससे पहले एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुआ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.