- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
नागिन बानी यानी सुरभि चंदना...
Home » नागिन बानी यानी सुरभि चंदना...
नागिन बानी यानी सुरभि चंदना ने ऐसा फोटो शूट कराया, जिसके कैप्शन ने क़हर ढाया, फैन ने कहा, अगर लुक्स मार सकते तो मैं पहले ही मर चुका! (Naagin 5’s Bani Sharma Aka Surbhi Chandna Drops The Bomb With Her Latest Pictures)

सुरभि चंदना बेहद पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हैं और नागिन 5 में नागिन बन वो छा गई हैं. शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की है. सुरभि समय-समय पर अपनी हॉट और स्वीट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस का दिल जीतती रहती हैं, उनके साड़ी लुक्स भी काफ़ी फेमस हैं, लेकिन बीच-बीच में वो हॉट फोटो शूट्स की सेक्सी पिक्स शेयर करके फैंस के होश उड़ा देती हैं.
हाल ही में सुरभि ने ब्लैक ड्रेस में कमाल का फोटो शूट कराया, जिसमें वो कमाल लग रही हैं. फैंस को भी उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है और खुलकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस फोटो शूट की ख़ासियत ये है कि इसमें सुरभि ने दोनों पैरों में अलग अलग कलर के हील्स पहने हुए हैं, एक पैर में ब्लैक और दूसरे में वाइट. इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी अलग अलग है, किसी में बाल खुले हैं तो किसी में पोनी बंधी है.
सुरभि ने इन पिक्स को शेयर करते हुए हुए जो कैप्शन दिया है वो ग़ज़ब का है, उन्होंने लिखा है- बॉम्ब गिराते हुए… और वाक़ई सुरभि इस लुक में बॉम्ब ही गिरा रही हैं… वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. उनका स्टाइल और पोज़ेज़ भी काफ़ी सेक्सी हैं.
एक्टर नकुल मेहता भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने आग का सिम्बल शेयर किया है. एक फ़ैन ने लिखा है अगर लुक्स मार सकते हैं तो मैं पहले ही कर चुका… आप भी देखें सुरभि का ये हॉट अवतार!
सुरभि का स्टाइल भी कमाल का है और उनके पोज़ भी. साथ ही अलग अलग रंग की हील्स पहनकर फ़ैशन को वो डिफरेंट लेवल पर ले गई हैं.
सुरभि हाल ही में गेस्ट के तौर पर बिग बॉस में भी अपने को स्टार शरद मल्होत्रा के साथ ग्रे कलर की साड़ी पहन के गई थीं और उनका वो लुक भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका, साथ ही शरद भी काफ़ी स्टाइलिश लग रहे थे. लेकिन इस लिटल ब्लैक ड्रेस में तो सुरभि सच में बॉम्ब और बॉम्बशेल बेब लग रही हैं…
सुरभि का बिग बॉस वाला लुक…
Photo Courtesy: Instagram