टेलीविज़न की हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रेस निया शर्मा एक फैशन दीवा हैं, इसलिए वो अक्सर अपने स्टाइल और आउटफिट के ज़रिए फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं. निया का फैशन सेंस कमाल है, चाहे वो साड़ी हो, ड्रेस हो या फिर सूट, नेहा का स्टाइल देखते ही बनता है. निया शर्मा का स्टाइल स्टेटमेंट वास्तव में अधिकांश महिलाओं को खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर भी निया के ऐसे फोटोज़ की भरमार है, जिनमें उनका स्टनिंग लुक दिख रहा है. इसी कड़ी में नागिन निया शर्मा ने लहंगे में अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आलम तो यह है कि उनकी तस्वीरें देख फैन्स भी उनके हुस्न की तारीख करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.
निया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो शिमरी लहंगे में नज़र आ रही हैं. उनका शिमरी लहंगा ग्रे और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में है. इसके साथ एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर डिज़ाइन वाली चोली पहनी है. शिमरी लहंगा-चोली में उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. इस लहंगे के साथ निया ने सुंदर नेकलेस कैरी किया है और सेम कलर का आईशैडो चुना है. इसके साथ ही न्यूड कलर की लिपस्टिक उनकी सुंदरता और निखार रही है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को कर्ल के साथ स्टाइल किया है.
निया की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैन्स उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. उनकी ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं. तस्वीरों में निया लहंगा पहनकर कार के सामने गज़ब का पोज़ दे रही हैं. यह भी पढ़ें: नागिन फेम निया शर्मा ने ब्लैक साड़ी में बरपाया कहर, बोल्ड फोटोशूट का वीडियो हुआ वायरल (Nagin Fame Nia Sharma’s Bold Photoshoot Video in Black Saree Goes Viral on Internet)
इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने सिल्वर सेक्विन वर्क वाली ब्लैक साड़ी में अपनी फोटोज़ शेयर की थी. ब्लैक साड़ी में ब्लैक कलर का शिमरी ब्लाउज़ एक्ट्रेस की खूबसूरती को और निखार रहा था. ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस के हॉट अंदाज़ की फोटोज़ सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आईं.
साड़ी के अलावा निया ने ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ और तस्वीरों को भी फैन्स के साथ शेयर किया. ब्लैक ऑउटफिट में निया न सिर्फ अट्रैक्टिव दिखीं, बल्कि वो अपने गजब के स्टाइल से कहर बरपाती नज़र आईं. उनके इस अंदाज़ को भी फैन्स ने काफी पसंद किया और उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स भी किए.
बता दें कि साल 2021 की शुरुआत निया शर्मा के लिए काफी अच्छी रही है. नए साल में निया ने नए घर के साथ नई गाड़ी भी खरीदी है. घर और गाड़ी खरीदने पर फैन्स उन्हें लगातार बधाई भी दे रहे हैं. दरअसल, निया अपने स्टाइल और फैशन को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन कुछ समय पहले अपने बर्थडे पर केक काटने को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. यह भी पढ़ें: क्या प्यार में हैं निया शर्मा? इश्क़ में मरजावां स्टार को कर रही हैं डेट, दोनों जल्द ही ऑफिशियल कर सकते हैं अपने रिश्ते को! (TV News: Actress Nia Sharma Is Dating ‘Ishq Mein Marjawaan 2’ Star, Rrahul Sudhir?)
गौरतलब है कि सीरियल 'काली' से निया ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इसके बाद उन्हें 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' में देखा गया था, इस सीरियल से उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान मिली. इसके बाद उन्हें ज़ी टीवी पर के हिट सीरियल 'जमाई राजा' में देखा गया था. निया को 'इश्क में मरजावां', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'नागिन 4' में भी देखा जा चुका है. अब जल्द ही 'जमाई राजा 2.0' सीज़न 2 रिलीज़ होने वाला है. जी5 पर 26 फरवरी को इस सीरियल का स्ट्रीमिंग होगी.