एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक मौनी रॉय आजकल अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर छाई हुई थी कि 'नागिन' गर्ल 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के संग शादी रचाने जा रही हैं. इस खबर पर काफी समय से मौनी रॉय की ओर से कोई ऑफिसियल बयां नहीं आया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ अपनी शादी की खबर पर मुहर लगा दी है.
पिछले कुछ सप्ताह से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के बारे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वे अपने दुबई स्थित बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. पर अब एक्ट्रेस ने आख़िरकार इस खुशखबर पर अपनी सहमति जता दी है और यह स्वीकार कर लिया है कि कुछ दिनों में वे अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी कर लेंगी.
वीडियो साभार: विरल भयानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पैपराजी मौनी रॉय को शादी की बधाई दे रहे हैं. लेकिन मौनी रॉय पैपराज़ियों की बातों से इंकार नहीं करती हैं, बल्कि उनसे मिले बधाई संदेशों को सुनने के बाद मौनी उन्हें धन्यवाद कहती हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, मौनी रॉय 27 जनवरी को गोवा में शादी कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो पैपराज़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में आप मौनी रॉय को पैपराज़ियों को पोज़ देते हुए देख सकते हैं. तभी उनमें से एक पैपराजी मौनी को उनकी शादी की बधाई देता है. मौनी जी, कॉन्ग्रैचलैशन! 27 को आपकी शादी है. मौनी रॉय कुछ नहीं कहती और लगातार पोज़ देती रहती हैं.
पोज़ देने के बाद जैसे ही मौनी रॉय अपनी कार की ओर चलना शुरू करती हैं. तब दोबारा पैपराजी उन्हें शादी की शुभकामना देते है और मौनी रॉय मुड़ती है और मुस्कुराकर उनको 'थैंक यू' कहती है. ''थैंक यू'. फिर जैसे ही मौनी अपनी कार में बैठती है. अन्य पैपराज़ी भी उनको बधाई देते हैं, वह निकलने से पहले दोबारा उनको धन्यवाद कहती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी का प्रोग्राम गोवा में दो दिन का है. उसके बाद करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन की योजना है, लेकिन अभी तक इस बारे में न तो मौनी और न ही सूरज ने कोई कमेंट किया है.