नकुल मेहता और दिशा परमार की काफ़ी फ़ैन फॉलोइंग है और उनकी जोड़ी लोगों को खूब भाती है. दोनों ने अपने डेब्यू शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा… से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी लेकिन उसके बाद लंबे अरसे तक दोनों को साथ नहीं देखा गया. लेकिन ये जोड़ी साथ आई और इस तरह साथ आई कि खूब रंग जमाया.
दिशा और नकुल बड़े अच्छे लगते हैं के सीज़न 2 में साथ आए और लोगों के दिलों में राम-प्रिया बन बस गए लेकिन शो के लीप लेने के बाद इन दोनों ने ही शो को अलविदा कह दिया था क्योंकि उनको लग रहा था अब वो शो को अपना बेस्ट दे चुके हैं और अब एक ही तरह का रोल वो आगे और नहीं करना चाहते.
फ़ैन्स को काफ़ी निराशा हुई इनके शो छोड़ने पर लेकिन अब फ़ैन्स के लिये खुशखबरी है कि ये दोनों फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इनकी लव स्टोरी जल्द ही पर्दे पर आएगी लेकिन इस शो को बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न 3 का नाम दिया जायेगा या कुछ अलग ये अभी तय नहीं हुआ.
दरअसल फ़ैन्स की दोनों को साथ देखने की डिमांड को देखते हुए इन दोनों को फिर साथ लाने का मेकर्स ने निर्णय लिया है. ये शो एक न्यू स्टोरीलाइन और प्लाट पर आधारित होगा. जल्द ही बड़े अच्छे लगते हैं का सीज़न 2 बंद होगा और इसकी जगह ये नया शो लाया जायेगा.
हालांकि अभी इसके नाम को लेकर या कुछ भी अधिकारिक तौर पर कहा नहीं गया है लेकिन ये तय है कि टीवी के जल्द राम-प्रिया फिर छोटे पर्दे पर इश्क़ लड़ाते दिखेंगे.