Close

नरगिस फाखरी- इसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल दी… (Nargis Fakhri- It was a journey that changed me & my life completely…)

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘रॉकस्टार’ के चौदह साल होने पर इससे जुड़ी अपनी ख़ूबसूरत यादों को शेयर किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी वीडियो साझा की, जिसमें रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’ मूवी की शूटिंग के ख़ूबसूरत लम्हे क़ैद हैं.

यह फिल्म साल 2011 में ग्यारह तारीख़ के ग्यारहवें महीने पर रिलीज़ हुई थी यानी 11.11.11... इस दिलचस्प संयोग ने भी फिल्म को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

‘रॉकस्टार’ के लेखक-निर्देशक इम्तियाज अली के क़रीबी संगीतकार दोस्त, जो प्रीतमपुरा में रहते थे, जिन्हें संगीत का जुनून था पर आधारित थी फिल्म की कहानी. रणबीर कपूर के लाजवाब अभिनय, नरगिस फाखरी की मासूम अदाकारी, ए.आर. रहमान के बेजोड़ म्यूज़िक और डायरेक्टर इम्यिताज के बेमिसाल निर्देशन ने इस फिल्म को मास्टरपीस बना दिया था.

यह भी पढ़ें: Dharmendra:  हिंदी सिनेमा के लेजेंड, आइकॉन, धर्मेंद्र की रियल लाइफ की ब्लॉकबस्टर कहानियाँ (Real-life blockbuster stories of Hindi cinema legend and icon Dharmendra)

आज भी इसके गीत-संगीत लोगों को झूमने, थिरकने, गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं.

नरगिस फाखरी जिनकी यह पहली फिल्म थी और उन्होंने हीर का ख़ूबसूरत क़िरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. २०११ की यह सुपरहिट फिल्म रही थी और फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते थे.

नरगिस फाखरी कहती हैं-

रॉकस्टार सिर्फ़ एक फिल्म नहीं थी- यह एक ऐसा सफ़र था, जिसने मुझे और मेरी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. यूं तो हीर को एक क़िरदार के तौर पर लिखा गया था, लेकिन वो मेरी धड़कनों के साथ सांस लेती थी. परदे पर मैं उसमें अपने कुछ हिस्से देखती हूं और ज़िंदगी में आज भी मैं उसके कुछ हिस्से अपने अंदर समेटे हुए हूं... चौदह साल बाद भी, मैं उसे महसूस करती हूं.. संगीत और यादों के बीच के सन्नाटे में, उन जगहों में जहां कभी प्यार और दर्द का मिलन हुआ था!..

इसी के साथ उन्होंने चांद-तारे की इमोजी देते हुए रॉकस्टार, हीर, जॉर्डन (रणबीर कपूर जो फिल्म में जनार्दन जाखड़ की भूमिका में थे, जो बाद में रॉकस्टार जॉर्डन बन जाते हैं), 14 साल रॉकस्टार, प्यार और 111111 नंबरों को टैग किया.

नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कई ख़ास तस्वीरें और वीडियोज़ साझा किए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में वे गुलमर्ग भी गई थीं, जहां पर फिल्म की शूटिंग हुई थी.

फैंस फाखरी की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स करने और अपने लव इमोजी के साथ अपना ख़ूब प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने बेस्ट फिल्म कहा, तो किसी ने नरगिस की ख़ूबसूरती की तारीफ़ की, कुछ इस तरह...

कुछ फिल्में फिल्म न होकर यादगार धरोहर बन जाती हैं, जैसे फिल्म ‘रॉकस्टार’. कलाकारों के साथ इससे जुड़े सभी लोगों के लिए यह फिल्म अनमोल रही है और ख़ासकर नरगिस फाखरी के लिए. 

यह भी पढ़ें: अपने मेकअप मैन के जाने पर अभिषेक बच्चन ने दिल को छू लेनेवाले इमोशनल नोट के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी… (Abhishek Bachchan Paid A Heartfelt Tribute To His Makeup Man With Emotional Note)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article