नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी कुछ महीने पहले ही दूसरी बार माता-पिता हुए हैं. नेहा धूपिया ने कुछ महीने पहले ही बेबी बॉय को जन्म दिया था. फिलहाल वो करियर के साथ ही अपनी फैमिली लाइफ को कर जमकर एन्जॉय कर रही हैं और अक्सर ही अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर बेटी रहती हैं. इन सबके अलावा आजकल नेहा धूपिया अपनी हेल्थ और फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं और योगासन् कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
पिछले हफ्ते नेहा ने अपने लाडले बेटे के संग योगा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने अपनी बेटी के साथ योगा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं जिन पर स्टार्स से लेकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया की बेटी मेहर अपनी मां की तरह योगासन करते नजर आ रही हैं. नेहा धूपिया अपने हाथों और पांवों के बल योग कर रही हैं, वहीं उनकी लाडली भी उन्हीं को कॉपी करती नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में मेहर मां नेहा की पीठ पर बैठी हैं और नेहा योग करती नज़र आ रही हैं.
इन तस्वीरों में दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस दौरान नेहा ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बेटी बनियान पहने दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने कैप्शन में लिखा- 'मंडे मोटिवेशन'
ये फोटोज़ इतनी प्यारी हैं कि आप इनसे नज़र नहीं हटा पाएंगे. फैंस भी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर प्यार भी बरसा रहे हैं.
बता दें, नेहा धूपिया ने ने साल 2018 में एक्टर अंगद बेदी संग शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने अपनी जिंदगी में दो बच्चों- बेटी मेहर और बेटे गुरिक का स्वागत किया, जिनके साथ अक्सर कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करता नजर आता है और इन पर्सनल और क्यूट मॉमेंट्स को फैंस के साथ शेयर भी करता नज़र आता है.