Link Copied
इंडियन आइडल 10: ट्रोलर्स को नेहा कक्कड़ का करारा जवाब, शो में आंसू बहाने को लेकर हुईं ट्रोल (Neha Kakkar gets trolled for being a cry baby)
इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है, जहां हर किसी को अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिलता है, इसलिए एक बार फिर दर्शकों के बीच 'इंडियन आइडल 10' आ चुका है, लेकिन इन दिनों इस शो का इंटरनेट की दुनिया में जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है और ट्रोलर्स के निशाने पर हैं शो के जजों में से एक नेहा कक्कड़. जी हां, ट्रोलर्स Memes और जोक्स के ज़रिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर इस शो को और नेहा कक्कड़ को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों इंडियन आइडयल के दसवें सीज़न को अनु मलिक, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं, जबकि मनीष पॉल इसे होस्ट कर रहे हैं.
दरअसल, नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और इतने सालों बाद उसी शो को जज करके नेहा बहुत ख़ुश हैं. ऐसे में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंक की पर्सनल लाइफ की तकलीफ़ों को जानकर नेहा की आंखों से आंसू छलक पड़े. बस फिर क्या था बैठे बिठाए उनका मज़ाक उड़ाने का जैसे लोगों को मौक़ा ही मिल गया.
बताया जा रहा है कि इस शो में ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों की पर्सनल लाइफ पर ज़्यादा फोकस किया जा रहा है और उनकी प्रॉब्लम्स को जानने के बाद जिस तरह से जजेस इमोशनल हुए जा रहे हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
ख़ासकर इंटरनेट की दुनिया में शो के दौरान नेहा के इमोशनल पलों पर निशाना साधकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. नेहा पर बनें कई तरह के जोक्स और Memes इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
नेहा ने भी इन सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन जोक्स और मेम्स की तस्वीरें शेयर की और लिखा- 'मैं एक इमोशनल लड़की हूं और मैं रियल लाइफ में जैसी हूं वैसी ही कैमरे पर भी रहती हूं. मैं लोगों की भावनाओं की महसूस कर सकती हूं और मुझे इस बात पर गर्व है'.
https://www.instagram.com/p/BlHf_rTDu6X/
यह भी पढ़ें: अभिनेत्रियों को बाइक चलाने की ट्रेनिंग देनेवाली चेतना पंडित ने आखिर क्यों की आत्महत्या?